छह आइपीएस का तबादला नीरज बने एसटीएफ चीफ

राज्य सरकार ने छह आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.28 दिसंबर, 2024 को जिन आइपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था,

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:17 AM

संवाददाता, पटना राज्य सरकार ने छह आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.28 दिसंबर, 2024 को जिन आइपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था, उसमें आंशिक रूप से संशोधित किया गया है.2019 बैच के आइपीएस चंद्र प्रकाश को जमुई का एसपी बनाया गया था,अब उनका ट्रांसफर विशेष सशस्त्र पुलिस 17 के समादेष्टा के पद पर बोधगया किया गया है.पटना के सहायक पुलिस महानिरीक्षक नीरज कुमार सिंह को आंतकवाद निरोधक दस्ता का अधीक्षक बनाया गया है, जबकि हरिशंकर कुमार को रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार और निवर्तमान रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार संजय भारती को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पटना बनाया गया है.पुलिस अधीक्षक विशेष कार्यबल (अभियान) प्रमोद कुमार यादव का ट्रांसफर समादेष्टा विशेष सशस्त्र पुलिस पटना-1 के पद पर किया गया है,उन्हें पुलिस अधीक्षक विशेष कार्यबल (अभियान) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. गृह विभाग ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version