इंटर के दो छात्रों को कार से अगवा कर भाग रहे छह अपहर्ता गिरफ्तार
कंकड़बाग में मेदांता अस्पताल के गेट नंबर चार से इंटर के दो छात्रों शुभम कुमार व नीतीश को अगवा कर भाग रहे छह अपहर्ताओं को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने अगमकुआं के छोटी पहाड़ी के पास गिरफ्तार कर लिया और दोनों छात्रों को सकुशल मुक्त करा लिया.
संवाददाता, पटना : कंकड़बाग में मेदांता अस्पताल के गेट नंबर चार से मंगलवार की शाम करीब 5:40 बजे इंटर के दो छात्रों शुभम कुमार व नीतीश को अगवा कर भाग रहे छह अपहरणकर्ताओं को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने अगमकुआं के छोटी पहाड़ी के पास गिरफ्तार कर लिया. दोनों छात्रों को मुक्त करा लिया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से आठ स्क्रीन टच मोबाइल फोन, कार और दो चाकू बरामद किये हैं. बुधवार को अपहर्ताओं पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. इनमें बख्तियारपुर के नया टोला के शुभम कुमार व कुमार सौरभ, सीतामढ़ी के डुमरा का हर्ष, मधुबनी के रहिका का विधा कुमार, मोतिहारी के अरेराज का समीर कुमार व आरा का रोहन कुमार शामिल हैं. शुभम व सौरभ भाई हैं व यहां गोला रोड टी प्वाइंट स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं. हर्ष भी इसी में रहता है, जबकि विधा कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर दो, समीर कंकड़बाग के मेन रोड स्थित एक अपार्टमेंट और रोहन गोला रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहता है. ये सभी भी छात्र हैं.
मांगी आठ लाख की फिरौती :
अपहृत छात्र शुभम और नीतीश मूल रूप से औरंगाबाद के रहने वाले हैं. शुभम मुसल्लहपुर हाट में और नीतीश बुद्धा कॉलोनी में छात्रावास में रह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने छात्र को सकुशल मुक्त कराने व छह युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जाता है कि अपहृत शुभम की अपहरणकर्ताओं से दोस्ती थी. उन लोगों ने उसे कंकड़बाग के मेदांता अस्पताल के पास बुलाया. शुभम दोस्त नीतीश को बाइक से लेकर पहुंचा. साथ में एक और युवक था. अपहरणकर्ता अर्टिगा गाड़ी से पहुंचे और तीनों को कार में जबरन बैठा लिया. पर एक युवक भाग गया. दोनों की बाइक सड़क पर ही रह गयीं. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने शुभम के फोन से उसके पिता शैलेश कुमार को फोन कर आठ लाख की फिरौती मांगी. हालांकि अस्पताल के पास मौजूद चाय दुकानदार ने पुलिस को फोन कर दिया. उस समय सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत, कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर गश्ती पर ही थे. कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने तुरंत ही वायरलेस पर फ्लैश किया और पीछा करना शुरू कर दिया.टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा :
पुलिस को देख कर इन लोगों ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और वहां से भागने का काफी प्रयास किया. लेकिन कंकड़बाग थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने घेराबंदी कर दी. गाड़ी रोकने के लिए पिस्तौल ताननी पड़ गयी. इस पर उन लोगों ने कार रोक दी.कभी 30 हजार, तो कभी 2.50 लाख बकाया होने की दी जानकारी :
अपहरणकर्ताओं से पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उन लोगों ने कभी 30 हजार रुपये, तो कभी 2.50 लाख रुपये बकाया होने और इसी कारण उन्हें अपने साथ जबरन उठा कर ले जाने की बात कही. हालांकि छात्रों ने इससे इन्कार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है