कैंपस : 87014 रिक्तियों के लिए छह लाख अभ्यर्थी होंगे टीआरइ थ्री में शामिल
तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक ली जायेगी, जिसमें 87014 रिक्तियों के लिए छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे
-पटना के 26 केंद्रों पर 80 मजिस्ट्रेट व 500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
संवाददाता, पटनातीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक ली जायेगी, जिसमें 87014 रिक्तियों के लिए छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक प्रबंध और सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही चौकस होगी. हर जिले के डीएम को इसकी विशेष जिम्मेदारी दी गयी है और नोडल पदाधिकारी इसके लिए पूरी तरह तत्पर रहेंगे. जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से भी इनकी निगरानी होगी और बीपीएससी कार्यालय मे बैठे अधिकारी भी परीक्षा की ऑनस्क्रीन मॉनीटरिंग करेंगे. बीपीएससी द्वारा 19 जुलाई से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर पटना में 26 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 80 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. साथ ही 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इसमें पुलिस पदाधिकारी सहित जवान शामिल हैं. एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रौशन ने बताया कि आयोग के अनुसार परीक्षा को लेकर सारी तैयारी की गयी है.
कदाचार या अफवाह फैलाते पाये गये, तो तीन से पांच साल तक के लिए होंगे डिबार
बीपीएससी ने मल्टीसेट प्रश्नपत्राें की बात कह कर पेपरलीक की किसी तरह की आशंका से इन्कार किया है और अभ्यर्थियों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने पास पेपर हाेने या परीक्षा से पहले उनको पेपर उपलब्ध करवाने का दावा करे, तो उसके झांसे में न आएं और साइबर सेल, पुलिस थाने, जिला प्रशासन या आयोग कार्यालय को इसकी सूचना दें. यदि कोई अभ्यर्थी कदाचार या अफवाह फैलाते पाया गया, तो तीन से पांच साल तक के लिए उसे आयेाग की परीक्षा में शामिल होने से डिबार कर दिया जायेगा. अन्य आयोग को भी उसे अपनी परीक्षाओं से डिबार करने के लिए लिखा जायेगा. यदि उसके माता-पिता या परिजन इसमें शामिल रहेंगे, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने इस संदर्भ में पेपर लीक को रोकने के लिए बने नये सख्त कानून का हवाला भी दिया और उसके अनुरूप सख्त कार्रवाई की बात कही.
परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी अपलोड
टीआरइ-3 का इ-प्रवेशपत्र नौ जुलाई से डाउनलोड हो रहा है. लेकिन डाउनलोड किये हुए प्रवेशपत्र में परीक्षा केंद्र का नाम केंद्र कोड और जिला के रूप में दर्ज था. इसकी विस्तृत जानकारी बुधवार को बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी.आज प्रवेशपत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि
अभ्यर्थियों को गुरुवार तक अपना प्रवेशपत्र निश्चित रुप से डाउनलोड कर लेना पड़ेगा. अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेशपत्र की एक अतिरिक्त प्रति लेकर आयेंगे और परीक्षा कक्ष में हस्ताक्षर कर उसे वीक्षक को सौंपेंगे.परीक्षा का कार्यक्रम
19 जुलाई
मध्य विद्यालय शिक्षक
एकल पाली-दोपहर 12 बजे से 2.30 बजेपरीक्षा केंद्र- 404
परीक्षा केंद्र वाले जिले- 27रिक्ति- 19645
20 जुलाई
प्राथमिक विद्यालय शिक्षक
एकल पाली- दोपहर 12 बजे से 2.30 बजेपरीक्षा केंद्र- 312
परीक्षा केंद्र वाले जिले- 27रिक्ति-28026
21 जुलाई
शिक्षा विभाग के माध्यमिक विद्यालय (नौंवीं-10वीं कक्षा) शिक्षक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए सभी विषयों की परीक्षा और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के 6वी-10वीं वर्ग तक के हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा
एकल पाली-दोपहर 12 बजे से 2.30 बजेपरीक्षा केंद्र- 288
परीक्षा केंद्र वाले जिले- 27रिक्ति-16970
22 जुलाई
दो पाली
प्रथम पाली-सुबह 9:30 बजे से 12 बजेउच्च माध्यमिक विद्यालय (11वीं-12वीं) शिक्षक के सभी विषयों की परीक्षा
परीक्षा केंद्र- 121परीक्षा केंद्र वाले जिले- 8द्वितीय पाली-दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के 6वी-10वीं वर्ग तक के कंप्यूटर और संगीत /कला विषय की परीक्षापरीक्षा केंद्र- 29
परीक्षा केंद्र वाले जिले- 2रिक्ति (दोनों पाली जोड़कर)- 22373
चारों दिन मिला कर कुल रिक्ति -87014, कुल अभ्यर्थी- छह लाखडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है