अधेड़ की हत्या मामले में छह नामजद
मृतक की पत्नी रशीदा खातून के बयान पर छह लोगों को नामजद किया गया है
पटना सिटी. जमीन को लेकर हुए विवाद व नशा के कारोबारियों से विवाद में गुरुवार की शाम नवाब बहादुर रोड जग्गी की चौराहा मोड़ के समीप 56 वर्षीय मो औरंगजेब उर्फ मुनमुन की गोली मार हत्या की गयी है. पुलिस इसी दोनों विवाद को केंद्रित कर छापेमारी कर रही है. इसी बीच पुलिस को एक वायरल वीडियो भी हाथ लगा है, जिसमें अपराधियों की करतूत उजागर हुई है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस वायरल वीडियो के फुटेज के आधार पर भी पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है. वायरल वीडियो में दिखता है, कि गोली मारने के बाद एक बदमाश वापस लौट कर आता है और सिर में सटा कर गोली मार कर बगल की गली से निकल जाता है. इसी बीच एक व्यक्ति स्कूटी लेकर भी तेजी से निकलता है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच एवं हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने पहले मुनमुन को दो गोली मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद अपराधी सिर में सटा कर गोली मारी और फरार हो गये. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि मृतक की पत्नी रशीदा खातून के बयान पर छह लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. परिवार का कहना है कि मुनमुन हाल के दिनों में जमीन कारोबार से जुड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है