छह एनएच सबसे खतरनाक, 2142 दुर्घटनाओं में 1734 की हुई मौत

बिहार में छह एनएच सबसे खतरनाक साबित हो रहे है. जहां 2024 में 2142 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें से 1734 लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:42 AM

संवाददाता, पटना

बिहार में छह एनएच सबसे खतरनाक साबित हो रहे है. जहां 2024 में 2142 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें से 1734 लोगों की मौत हो गयी. परिवहन विभाग की समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक एनएच 31 पर 539 दुर्घटनाएं 431 की मौत हुई है. उसी तरह एनएच 28 पर 459 दुर्घटनाएं 406 मौत, एनएच 30 पर 367 दुर्घटनाएं 299 मौत, एनएच 57 पर 326 दुर्घटनाएं 297 मौत,एनएच 19 पर 268 दुर्घटनाएं 216 मौत एवं एनएच दो पर 183 दुर्घटनाएं हुई 85 लोगों की मौत हुई है. विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि एनएच पर सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं डिवाइडर के कट और वहां साइनेज नहीं रहने के कारण हो रहे हैं. हाल के दिनों में सड़कों की लंबाई-चौड़ाई काफी बढ़ी हैं. सड़के बेहतर होने के कारण रफ्तार बढ़ी है. लेकिन एनएच पर सड़क सुरक्षा के लिए अब भी काफी काम बाकी हैं. इस कारण से लोग दुर्घटना से ग्रसित हो रहे हैं. विभाग ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए सभी संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश भेजा है, ताकि सड़कों पर दुर्घटनाएं कम से कम हो. वहीं, जहां भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हो रहा है. संबंधित विभाग से इसको लेकर तुरंत पत्रचार करें और उस कमी को दूर करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version