बीएससी नर्सिंग की 16 में छह संस्थाएं संचालित
राज्य में संचालित सात निश्चय, सात निश्चिय-2 और सुशासन के कार्यक्रम के तहत क्रियान्वित योजनाओं का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
बीएससी नर्सिंग की 16 में छह संस्थाएं संचालित,मेडिकल कॉलेज का मार्च 2025 तक हो जायेगा निर्माण
संवाददाता,पटना
राज्य में संचालित सात निश्चय, सात निश्चिय-2 और सुशासन के कार्यक्रम के तहत क्रियान्वित योजनाओं का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. सात निश्चय योजना के तहत राज्य में कुल 16 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बीएससी नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जानी थी. विकास आयुक्त की समीक्षा में पाया गया कि राज्य के छह मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ही बीएससी नर्सिंग कॉलेज निर्मित और संचालित हैं. अभी तक सात मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कॉलेज निर्माणाधीन हैं. सात निश्चिय के तहत 16 बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में बेगूसराय और मधुबनी में भूमि की उपलब्धता नहीं हो सकी है. नतीजा है कि यहां पर कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है. अब विभाग ने निर्णय लिया है कि दोनों जिलों में बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को स्थगित करने का विचार किया जा रहा है.विकास आयुक्त द्वारा की गयी समीक्षा में पाया गया कि राज्य में पांच मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें मधुबनी मेडिकल कॉलेज और सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज की स्थापना केंद्र प्रायोजित योजना से की जा रही है. सात निश्चय के तहत वैशाली जिला में महुआ , बेगूसराय और भोजपुर जिला में मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माणाधीन हैं. समीक्षा में पाया गया कि वैशाली स्थित प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण मार्च 2025 में पूरा कर लिया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सात निश्चिय के तहत राज्य के 54 अनुमंडलों में एएनएम संस्थानों की स्थापना की जानी है. इनमें 50 अनुमंडलों में संस्थानों का निर्माण कर उसे संचालित किया जा रहा है. राज्य के दो अनुमंडलों अररिया और डुमरांव में भवन निर्माणाधीन हैं, जबकि दो अनुमंडलों बेगूसराय और सीतामढ़ी में भूमि उपलब्ध नहीं होने से कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. इसे देखते हुए विभाग द्वारा दोनों एएनएम संस्थानों के निर्माण को स्थगित करने का विचार किया जा रहा है. सात निश्चिय के तहत ही 23 जिलों में से 17 जिलों में जीएनएम संस्थान निर्मित और संचालित किये जा रहे हैं. चार जिलों अररिया, भोजपुर, औरंगाबाद और समस्तीपुर में भवन निर्माणाधीन हैं. भोजपुर और सीतामढ़ी में निर्माण कार्य अक्तूबर 2024 में पूर्ण होने की संभावना है, जबकि अररिया में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य काफी धीमा है. बेगूसराय और शिवहर में भूमि की उपलब्धता नहीं होने से कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, जिसे विभाग द्वारा स्थगित करने पर विचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है