Patna : ट्रेडिंग के नाम पर छह लोगों से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी

साइबर शातिरों ने छह लोगों से ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर 1 करोड़ 33 लाख 75 हजार 783 रुपये की ठगी की है.पीड़ित में अधिवक्ता भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:40 AM
an image

संवाददाता, पटना : साइबर शातिरों ने छह लोगों से ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर 1 करोड़ 33 लाख 75 हजार 783 रुपये की ठगी की है. अनिल कुमार पांडेय सगुना मोड़ के रहने वाले हैं. ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए शातिरों ने उन्हें एक एप डाउनलोड करवाया. इसके बाद करीब एक महीने में उनसे 64 लाख रुपये का निवेश करवाया. अधिवक्ता पंचम लाल को भी शातिरों ने ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दिया और चार लाख पांच हजार 999 रुपये की ठगी कर ली. वहीं, दानापुर के लव कुमार चौबे से पांच लाख लाख की ठगी कर ली. वहीं, राजा बाजार की स्वालिहा फातिमा से 2.53 लाख रुपये की ठगी की गयी. रामकृष्णा नगर के राजेश कुमार से ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर शातिरों ने 58 लाख रुपये की ठगी कर ली. इधर वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर शातिरों ने बुद्धा काॅलोनी की रहने वाली मनीषा से 16 हजार 784 रुपये की ठगी कर ली. इसके अलावा रिटायर्ड आइजी उमेश कुमार के नाम पर शातिर लगाताार ठगी कर रहे हैं. शातिरों ने रिटायर्ड आईजी का हवाला देकर बोरिंग रोड के रोहित मिश्रा को मैसेज किया और खुद को आर्मी का अधिकारी बताया. इसके बाद फर्नीचर बेचने के नाम पर 50 हजार रुपये ठग लिये. वहीं, बीएमपी के हवलदार रविशंकर से इसी तरह से 80 हजार रुपये की ठगी कर ली. वहीं आर्मी का फर्जी जवान बनकर शातिर ने कार बेचने को झांसा देकर आलोक कुमार से 94,750 रुपये ठग लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version