20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल पथ, मरीन ड्राइव व बेली रोड पर छह सड़क हादसे, 14 लोग जख्मी

Patna News : नवमी व दशमी को पटना के अटल पथ, मरीन ड्राइव और बेली रोड फ्लाइओवर पर सात सड़क हादसों में 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

संवाददाता, पटना

नवमी व दशमी को पटना के अटल पथ, मरीन ड्राइव और बेली रोड फ्लाइओवर पर सात सड़क हादसों में 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि इन सड़क हादसों में किसी की भी जान नहीं गयी. मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के बाद मौके पर ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंच गयी. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं कार को पुलिस ने क्रेन से हटाकर थाने ले आयी. घायलों में एक बच्चा और महिला शामिल है. दूसरी ओर राजा बाजार के बेली रोड ओवरब्रिज पर बेलगाम कार ने दूसरे कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार के सारे एयरबैग खुल गये. इस दौरान दोनों कार में सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें नहीं आयीं. दो बाइक टकरायी, एक का पैर टूटा, दूसरे का सिर फुटा : अटल पथ पर दशमी के दिन तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गयी. इसमें बाइक सवार दोनों युवक जख्मी हो गये. एक का पैर टूट गया, तो दूसरे का सिर फट गया. वहीं मरीन ड्राइव पर पीएमसीएच के पास आधे घंटे में तीन बाइक हादसे के शिकार हो गये. इसमें पांच लोग जख्मी हो गये. हादसे में शामिल शिवम, गौतम, मुकुल उर्फ भोला, सुमित और प्रतिक शामिल है. तीनों बाइक सवार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुए हैं. बाइकर्स ने मचाया उत्पात, 200 से अधिक पकड़ाये पटना. शहर में नवमी के दिन बाइकर्स ने मरीन ड्राइव, अटल पथ और बेली रोड पर जम कर उत्पात मचाया. रफ ड्राइविंग, स्टंटबाजी और तेज रफ्तार में बाइक चलाते बाइकर्स दिखे. युवक ही नहीं कई जगहों पर लड़कियां भी बाइक पर फर्राटे भड़ते दिखी. इस दौरान घूमने निकले अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं विशेष अभियान चला ट्रैफिक एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने लगभग 200 बाइक को जब्त किया. शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने लगभग 12 बाइक को पकड़ा. वहीं अन्य थानों की पुलिस ने भी अभियान चलाकर बाइकर्स को थाने लेकर आ गये. जानकारी के अनुसार पकड़ाये गये बाइकर्स पर दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें