विवाद में छह राउंड फायरिंग, 32 हजार रुपये लूटने का आरोप
मनेर. जमुनीपुर गांव में सोमवार की दोपहर पूर्व के विवाद को लेकर एक पक्ष से आये बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया.
मनेर. जमुनीपुर गांव में सोमवार की दोपहर पूर्व के विवाद को लेकर एक पक्ष से आये बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया. आरोप है कि इस दौरान एक घर से अपराधियों ने 32 हजार रुपये भी लूट कर ले भागे. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस को देखकर अपराधी भाग निकले. मौके से पुलिस ने दो खोखे बरामद की है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मनेर थाने में दिये गये आवेदन में रामाधार सिंह के पुत्र सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर जमुनीपुर स्थित उसके घर पर बगल की तीन महिलाओं के साथ चार बाइक से आये करीब एक दर्जन की संख्या में अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए उसके घर में घुस गए. घर में घुसने के दौरान महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए घर के अंदर रखे बक्से से 32 हजार रुपए निकाल लिये. विरोध किया तो अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पास में ही लगे सीसीटीवी में आरोपितों को बाइक से भागते हुए देखा गया है. मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार को भी दो पक्षों में मारपीट हुई थी. अपराधियों ने तोड़फोड़ व फायरिंग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है