छह वरिष्ठ रंगकर्मियों को मिला सम्मान
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार और एनसीजेडसीसी के सहयोग से माध्यम फाउंडेशन द्वारा प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित त्रिवेणी नाट्य महोत्सव 2024 का समापन शुक्रवार को हुआ. तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन नाटक ‘गबरघिचोर’ का मंचन किया गया. साथ ही छह वरिष्ठ रंगकर्मियों को सम्मानित किया गया.
– त्रिवेणी नाट्य महोत्सव के आखिरी दिन नाटक ‘गबरघिचोर’ का हुआ मंचन
लाइफ रिपोर्टर@पटनासंस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार और एनसीजेडसीसी के सहयोग से माध्यम फाउंडेशन द्वारा प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित त्रिवेणी नाट्य महोत्सव 2024 का समापन शुक्रवार को हुआ. तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन नाटक ‘गबरघिचोर’ का मंचन किया गया. साथ ही छह वरिष्ठ रंगकर्मियों को सम्मानित किया गया.………………………….
इन्हें किया गया सम्मानित
महोत्सव के समापन समारोह में वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय को मगध रत्न रंग सम्मान, निलेश्वर मिश्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, सनत कुमार तिवारी को मगध श्री रंग सम्मान, रेणु सिन्हा को त्रिवेणी रंग श्रेठ सम्मान, रजनीकांत को मौर्या रत्न रंग श्रेष्ठ सम्मान और देवेंद्र झा को मगध शिखर रंग सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सीआईएमपी निदेशक राणा सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमुद कुमार, लोकगायिका नीतू नवगीत, वरिष्ठ रंगमंच निर्देशक संजय उपाध्याय, नवनीता सिन्हा व अन्य मौजूद रहे. समारोह की शुरुआत में ‘बापू की हत्या हजारवीं बार’ और ‘जल, जीवन और हरियाली’ जैसे नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये. इसके बाद रंगशाला के मुख्य मंच पर नाटक ‘गबरघिचोर’ का मंचन हुआ, जो एक प्रवासी मजदूर की पत्नी की व्यथा-कथा पर आधारित था. नाटक में महिला के संघर्ष, ममता और समाज के तिरस्कार का चित्रण किया गया. नाटक में अंजलि शर्मा, हौबिंस कुमार, सोनू कुमार व अन्य कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया. संगीत का संयोजन श्यामकांत ने किया, जबकि मंच परिकल्पना नीरज सिंह और वेशभूषा का प्रबंधन अमन कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है