संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर शुरू किये गये ट्रायल में शिक्षकों की सहभागिता अगस्त माह में बढ़ी है. अगस्त माह में जिले के कुल 3388 स्कूलों में 3237 स्कूलों के शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी बनायी है. जिले में कुल 22 हजार 150 शिक्षकों में 16 हजार 87 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी बनाना शुरू कर दिया है. वहीं जिले के 6063 शिक्षक पिछले दो माह से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे हैं. जिले में 70 प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं. अब तक प्रतिदिन 30 प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं. इससे पहले जुलाई माह में जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सख्ती बरतने के बाद प्रतिदिन चार हजार के करीब शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी एप के माध्यम से दर्ज करा रहे थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल सितंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपस्थिति शिक्षक दर्ज करायेंगे. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में अब भी शिक्षकों को समस्या हो रही है तो उसकी शिकायत शिक्षक के लिए गठित किये गये कोषांग को बताएं. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की गति बढ़ाने का निर्देश देते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट सौंपने को कहा है.सबसे कम इन प्रखंडों में दर्ज हो रही ऑनलाइन उपस्थिति
जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में अब भी कई शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर केवल मैनुअल उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. पुनपुन प्रखंड में 420, नौबतपुर में 310, मोकामा में 280, मसौढ़ी में 245, बख्तियारपुर में 254, बिहटा में 413, मनेर में 510, धनरूआ में 530, पालीगंज में 612 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है