एडमिशन के नाम पर करोड़ों की ठगी नोएडा से पटना के दो समेत छह धराये

देश-विदेश के नामी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले का झांसा देकर 500 से ज्यादा छात्रों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने पटना के दो समेत छह शातिरों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 1:11 AM

संवाददाता, पटना : देश-विदेश के नामी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले का झांसा देकर 500 से ज्यादा छात्रों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है. नोएडा सेक्टर-113 थाना पुलिस ने गिरोह में शामिल पटना के रानीतालाब बभनलाइ गांव के राहुल कुमार, बहादुरपुर न्यू रामपुर के अनुपम कुमार, नागपुर के दयानंद पांडेय, आगरा के सचिन सिंह, गोरखपुर की विदुषी लोहिया और जमशेदपुर की निकिता उपाध्याय को पकड़ लिया. राहुल व अनुपम ग्रेटर नोएडा में रहते हैं. इन दोनों को नोएडा पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि इस गिरोह को राहुल, अनुपम और सोनू मिलकर चलाते थे. सोनू फिलहाल फरार है, जबकि दयानंद, सचिन , निकिता व विदुषी को इन लोगों ने 50 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर रखा था. यह गिरोह नोएडा के सेक्टर-62 में डेढ़ वर्ष से ऑफिस खोलकर छात्रों को देश-विदेश मसलन अमेरिका, जापान, जर्मनी आदि देशों में एडमिशन के नाम पर कंसल्टेंसी का कार्यालय खोल कर ठगी कर रहे थे.

छात्रों से वसूलते थे छह से 10 लाख रुपये

5.06 करोड़ के 61 चेक बरामद : इन लोगों के पास से 5.06 करोड़ के 61 चेक, 3.90 लाख नकद, कार, दो लैपटॉप, 16 मोबाइल और पांच डायरी समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. सरगना राहुल ने पटना से बीएससी, अनुपम ने बीबीए, दयानंद पांडेय ने नागपुर से बीकॉम, सचिन ने आगरा से बीए, विदुषी ने पटना से बीकॉम और निकिता ने बोकारो से बीबीए की पढ़ाई की है. ये लोग छात्रों को एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीएचएमएस, एमडीएस, फार्मेसी, बीइ, बीटेक, एलएलबी, बीएएलएलबी, एमबीए, बीबीए, एमडीएमएस आदि में दाखिला दिलाने का आश्वासन देकर पैसे की ठगी करते थे.

ऑफिस बंद कर हो गये थे फरार

कई छात्रों से ठगी करने के बाद गिरोह के सदस्य नोएडा स्थित कार्यालय को बंद कर फरार होने के फिराक में थे. हालांकि, इसके पहले ही सभी छह को पुलिस ने पकड़ लिया. इनमें से दो राहुल व अनुपम पटना के हैं. इसलिए नोएडा पुलिस इनके बारे में जानकारी लेने के लिए पटना आयी थी. अब तक की जांच में 500 से ज्यादा छात्रों से ठगी की बात सामने आयी है. बरामद मोबाइल व लैपटॉप की जांच में अहम जानकारी हाथ लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version