दानापुर : राजधानी पटना से सटे दानापुर में अब कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे पांव पसारते जा रहा है. इससे लोग अब डर-सहमे हुए हैं. दानापुर स्थित अनुमंडल अस्पताल के छह स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाये जाने के बाद अस्पताल में शुक्रवार को अफरातफरी मच गयी.
स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार करने को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक के समक्ष अपनी बातें रखीं. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने मास्क और दस्ताना तक अस्पताल प्रशासन द्वारा नहीं देने का आरोप लगाया है.
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने शुक्रवार को बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा एसी की खरीदारी की गयी है. लेकिन, अस्पताल परिसर को सैनिटाइज तक नहीं कराया गया है. इससे अस्पताल कर्मियों ने काम करने से शुक्रवार को हाथ खड़ा कर दिया. स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को काम ठप कर अस्पताल के बाहर निकल गये और प्रदर्शन करने लगे.
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सभी कर्मियों की कोरोना जांच करायी जाये. अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी रही है. मामले को लेकर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल के छह कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छह कर्मियों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गयी है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले और शारीरिक दूरी का पालन आवश्यक रूप से करें.
Posted By : Kaushal Kishor