जेडी वीमेंस कॉलेज में कौशल विकास को लेकर मिली जानकारी

जेडी वीमेंस कॉलेज के प्लेसमेंट सेल, साइकोलॉजी विभाग और एनएसडीसी की ओर से जॉब एक्स एप्लीकेशन की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 6:38 PM

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के प्लेसमेंट सेल, साइकोलॉजी विभाग और एनएसडीसी की ओर से जॉब एक्स एप्लीकेशन की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय हमेशा छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा. एनडीसी की सदस्या प्रियंका ने छात्राओं को कौशल विकास की अनेक अवसरों से जुड़ी जानकारी दी. कार्यशाला के दौरान छात्राओं को एनएसडीसी जॉबएक्स एप्लीकेशन की प्रक्रिया, करियर के अवसरों और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर प्रियंका ने छात्राओं को रोजगार के नये अवसरों और कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं डॉ ब्रजबाला शाह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. प्लेसमेंट सेल की सह समन्वयक डॉ मृणाल मंजरी ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है