मुख्यमंत्री के दूरगामी सोच का परिणाम है कुशल युवा कार्यक्रम : श्रवण

बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम की आठवीं वर्षगांठ पर कुशल युवा सम्मेलन-2024 का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:31 AM

– कुशल युवा कार्यक्रम की आठवीं वर्षगांठ कार्यक्रम का आयोजन संवाददाता, पटना बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम की आठवीं वर्षगांठ पर कुशल युवा सम्मेलन-2024 का आयोजन हुआ.उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार,मंत्री महेश्वर हजारी,विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा और जदयू महासचिव मनीष वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि युवा शक्ति को समृद्ध किये बिना किसी भी प्रदेश का विकास संभव नहीं है.इसलिए यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरगामी सोच का परिणाम है युवा कुशल कार्यक्रम.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार अधिक- से- अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास है, इसके लिए गुणवत्तापूर्ण और सही दिशा में प्रशिक्षण मिले, ये सुनिश्चित किया जाना जरूरी है. मंत्री महेश्वर हजारी ने केवाइपी सेंटर के ऑनर्स से कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ मुख्यमंत्री की कार्यशैली को दूर – दूर तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बालू व पानी होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने अपने कुशल नेतृत्व में बिहार में बदलाव लाने का काम किया है. विधान पार्षद श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा है कि बिहार की तरक्की मुख्यमंत्री के नेतृत्व से ही संभव हुई. उनके ही दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज 20 लाख से अधिक युवाओं को इस कार्यक्रम से प्रशिक्षण मिल चुका है.वहीं, मौके पर केवाइपी सेंटर ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक प्रभात कुमार सिन्हा, अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version