छठ पर्व पर दक्षिण बिहार में आसमान साफ रहेगा

बिहार में बंगाल की खाड़ी की तरफ से पुरवैया हवा अभी भी चल रही है. नमी युक्त इस हवा से किशनगंज से तराई वाले इलाका होेते हुए चंपारण तक नये बादल बन सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:25 AM

किशनगंज से चंपारण तक आसमान में बादल छाये रहने के आसार संवाददाता,पटना बिहार में बंगाल की खाड़ी की तरफ से पुरवैया हवा अभी भी चल रही है. नमी युक्त इस हवा से किशनगंज से तराई वाले इलाका होेते हुए चंपारण तक नये बादल बन सकते हैं. हालांकि इनकी ऊंचाई अधिक होने की वजह से बरसात की संभावना न के बराबर है. आइएमडी ने इस आशय का आधिकारिक पूर्वानुमान जारी किया है. यह स्थिति कल से लेकर छठ व्रत तक बने रहने का पूर्वानुमान है. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार पटना, गया से लेकर कमोबेश पूरे दक्षिण बिहार में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहने के आसार हैं. वहीं उत्तर बिहार में बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि समान रूप से पूरे बिहार में न्यूनतम तापमान में और इजाफा हो सकता है. अभी भी राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. अधिकतर जगहों पर यह तापमान तीन से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. हालांकि दिन का तापमान सामान्य के आसपास पहुंच रहा है. आइएमडी के अनुसार राज्य में अभी ठंड के आसार बेहद कमजोर हैं. दरअसल उत्तरी भारत की पहाड़ियों पर अभी बर्फबारी होने से और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के संकेत नहीं मिले हैं. लिहाजा पछुआ कमजोर है. अभी वह तापमान को प्रभावित नहीं कर पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version