मई के अंतिम सप्ताह में हो सकती है एसएलबीसी की बैठक

पटना. राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी(एसएलबीसी) की 88वीं और 89वीं संयुक्त बैठक मई के अंतिम सप्ताह में हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:30 AM

पटना. राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी(एसएलबीसी) की 88वीं और 89वीं संयुक्त बैठक मई के अंतिम सप्ताह में हो सकती है.वित्त विभाग ने एसएलबीसी के कन्वेनर बैंक एसबीआइ को तिथि निर्धारित करने के लिए पत्र लिखा है.इस बैठक में एक तरफ जहां वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय और चतुर्थ तिमाही में बैंकों को दिये गये ऋण वितरण लक्ष्य और उपलब्धि की समीक्षा की जायेगी.इस अवधि में बैंकों को प्राथमिक और गैर प्राथमिक सेक्टर को 2.63 लाख करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया था. वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि इसकी तुलना में बैंकों द्वारा कम ऋण उद्यमियों और कारोबारियों को दिये गये हैं.उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार बैंकों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाती रही है. राज्य का साख-जमा अनुपात राष्ट्रीय औसत की तुलना में काफी कम है.एसएलबीसी की इस बैठक में ही चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंकों को ऋण वितरण लक्ष्य दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version