स्मार्ट मीटर और वक्फ बिल वापस करने की मांग को लेकर नारेबाजी
विधानमंडल के दोनों सदन के बाहर गुरुवार को विपक्ष ने स्मार्ट मीटर हटाने और वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को वापस करने के लिए जमकर नारेबाजी की.
संवाददाता, पटना विधानमंडल के दोनों सदन के बाहर गुरुवार को विपक्ष ने स्मार्ट मीटर हटाने और वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को वापस करने के लिए जमकर नारेबाजी की. राजद, कांग्रेस और वाम दल के नेताओं ने दोनों सदनों के बाहर पोर्टिको में खड़े होकर हाथों में तख्ती लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं,विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि स्मार्ट मीटर बिहार का सबसे बड़ा घोटाला है. इसमें सरकार व प्रशासन दोनों की मिलीभगत है.इसकी जांच होनी चाहिए और स्मार्ट मीटर लगाने का काम तत्काल प्रभाव से रोकना चाहिए.अगर ऐसा नहीं होगा, तो हमारा आंदोलन सदन के बाहर भी जारी रहेगा.भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के काम को रोकने के लिए सरकार को पहल करना चाहिए.साथ ही गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली भी देनी चाहिए. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है : भाजपा भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. राजद ऐसे हल्ला करके सदन के कामकाज को रोकना चाहता है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजद व कांग्रेस के नेताओं को सदन चलने नहीं देना है. उन्हें जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. दूसरी ओर, विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने वक्फ संशोधन बिल वापस लेने की मांग के लिए प्रदर्शन किया.राबड़ी देवी और सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जब से भाजपा केंद्र की सरकार में आयी है. मुसलमानों पर अत्याचार भी बढ़े हैं. भाजपा संविधान को दरकिनार कर काम कर रही है. वक्फ संशोधन बिल वापस नहीं होगा, तो हमारा राज्यभर में आंदोलन होता रहेगा. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बिल को वापस करें और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी पहल करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है