25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी व पांच माह के बच्चे की रहस्यमयी मौत, लाश गायब कर दहेज लोभी पति हुआ फरार

पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर-11 में विवाहिता और उसके पांच माह के बच्चे की रहस्यमय तरीके से हत्या की गयी है. हत्या के बाद विवाहिता के पति ने दोनों शवों को गायब भी कर दिया है. घटना 14 अगस्त की रात की है. शनिवार को विवाहिता के पिता को घटना की जानकारी मिली, तो आनन-फानन में बेगूसराय से पटना पहुंचे. विवाहिता के पिता वीरेंद्र पोद्दार ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विवाहिता का पति राकेश पोद्दार व उसका पूरा परिवार फरार है.

पटना: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर-11 में विवाहिता और उसके पांच माह के बच्चे की रहस्यमय तरीके से हत्या की गयी है. हत्या के बाद विवाहिता के पति ने दोनों शवों को गायब भी कर दिया है. घटना 14 अगस्त की रात की है. शनिवार को विवाहिता के पिता को घटना की जानकारी मिली, तो आनन-फानन में बेगूसराय से पटना पहुंचे. विवाहिता के पिता वीरेंद्र पोद्दार ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विवाहिता का पति राकेश पोद्दार व उसका पूरा परिवार फरार है.

बिल्डिंग की छत से नीचे फेंक की हत्या

अशोक नगर रोड नंबर-11 में राकेश पोद्दार का निजी मकान है. मकान के चौथे तल्ले पर खुद रहता है और बाकी तल्ले पर किराया लगा हुआ है. शुक्रवार की रात में राकेश व उसके परिवार वालों ने रणनीति के तहत मां व मासूम बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद आनन-फानन में बिना किसी को सूचना दिये शवों को गायब भी कर दिया. कंकड़बाग पुलिस को घटना की जानकारी मिली, तो घटना स्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस बताती है कि साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपित ने दोनों शवों का दाह संस्कार कर दिया है.

विवाहिता व परिवार वालों में होती थी हमेशा लड़ाई

राकेश पोद्दार के मकान में रहने वाले किरायेदार बताते हैं कि विवाहिता के साथ हमेशा विवाद होता रहता था. प्रत्येक दो-चार दिनों में एक दिन पति-पत्नी व परिवार के साथ गाली-गलौज होता था. शुक्रवार की देर रात में तेज आवाज आयी. लेकिन, इस आवाज पर ध्यान नहीं दिया. शनिवार की सुबह में पता चला कि छत से नीचे गिर कर मां-बेटे की मौत हो गयी है. वहीं, विवाहिता के पिता वीरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना तब दी गयी, जब शव गायब कर दिया गया. मेरी बेटी छत से गिरी और मौत हो गयी, तो अंतिम संस्कार के लिए मेरा इंतजार क्यों नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि दहेज को लेकर हमेशा दामाद के साथ-साथ पूरा परिवार परेशान कर रहा था. दहेज को लेकर ही बेटी व नाती की हत्या कर दी गयी है.

पिछले वर्ष अप्रैल में हुई थी शादी

पिछले वर्ष 22 अप्रैल को बेगूसराय के अख्तियारपुर निवासी वीरेंद्र पोद्दार ने अपनी बेटी रागिनी की शादी अशोक नगर के रहने वाले राकेश पोद्दार से की थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज को लेकर विवाहिता को परेशान किया जाने लगा. कंकड़बाग थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि विवाहिता के पिता वीरेंद्र पोद्दार ने दहेज उत्पीड़न व हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित पति व उसके परिवार के लोगों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गयी है, जो छापेमारी कर रही है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, शवों का भी पता नहीं चल पाया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें