मणिपुर से पटना लाया गया डेढ़ करोड़ का स्मैक बरामद, धंधेबाज तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गुलजारबाग में मंगलवार को छापेमारी कर मणिपुर से पटना लाया गया डेढ़ करोड़ का नौ किलो स्मैक और 86,800 रुपये बरामद किये. मौके पर धंधेबाज राहुल को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 8:12 PM

संवाददाता, पटना: मणिपुर से स्मैक को पटना लाया जाता था और पटना सिटी व पटना सदर के इलाकों में पुड़िया बना कर बिक्री की जाती थी. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पटना पुलिस की टीम ने आलमगंज थाने के गुलजारबाग इलाके में छापेमारी कर धंधेबाज राहुल को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से करीब 1.50 करोड़ रुपये का नौ किलो स्मैक और 86,800 रुपये को बरामद किया गया है. पुलिस को इसने गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है. उन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

मणिपुर से लाया जाता है कच्चा माल

मणिपुर से स्मैक का कच्चा माल राहुल ट्रेन से जाकर लाता था और उसे सब्जीबाग में प्रोसेसिंग कर स्मैक बनाया जाता था. इसके बाद उसे पुड़िया की शक्ल देकर 300 से 500 रुपये में पटना शहर के कई इलाकों में बिक्री की जाती थी. सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पकड़े गये राहुल व उसके स्मैक के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. कई लोगों के नाम सामने आये हैं. उन सभी को गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह अपने गुलजारबाग स्थित घर में स्मैक को छिपाकर रखता था और पटना के कई इलाकों में सप्लाइ करता था. इसकी संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मणिपुर में कहां से स्मैक का कच्चा माल लाया जाता था, इस संबंध में भी जांच जारी है. इस धंधे में जो भी संलिप्त होंगे, उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version