छोटे-छोटे बच्चे दे रहे हैं बड़े-बड़े संदेश
पटना : कोरोना वायरस जैसी गंभीर समस्या को देखते हुए हर कोई सतर्क है. लॉकडाउन का पालन कई लोग कर रहे हैं, लेकिन संकट की इस घड़ी में छोटे-छोटे बच्चे आम जनता को बड़े-बड़े संदेश देने पीछे नहीं हट रहे. कोरोना को भगाना है तो घर में रहना है, हर घंटे अपने हाथों को साबुन […]
पटना : कोरोना वायरस जैसी गंभीर समस्या को देखते हुए हर कोई सतर्क है. लॉकडाउन का पालन कई लोग कर रहे हैं, लेकिन संकट की इस घड़ी में छोटे-छोटे बच्चे आम जनता को बड़े-बड़े संदेश देने पीछे नहीं हट रहे. कोरोना को भगाना है तो घर में रहना है, हर घंटे अपने हाथों को साबुन से धोना है, देश हित के लिए राहत कोष में पैसे जमा करना है. गरीबों की मदद भी करनी है. ऐसे कई तरह के संदेश छोटे-छोटे मासूम मनमोहक अंदाज में कर रहे हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया टूल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए बच्चे अपील कर रहे हैं, कि कोरोना की जंग कैसे लड़ें. माननीय और समृद्धि मिलकर दे रहे हैं संदेश इस संकट की घड़ी में सरकार की मदद कैसे करें? यह संदेश महेंद्रु की रहने वाली मान्या और समृद्धि दोनों बहने मिलकर दे रही हैं. उनकी मां शिल्पी बताती हैं कि मेरी दोनों बेटी उम्र में छोटी हैं, लेकिन आज की परिस्थिति को वह अच्छी तरह से समझती हैं. मैंने उनका कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, ताकि लोग कुछ समझ सकें. समीक्षा गानों के माध्यम से कर रही अपीलआज की जो स्थिति है, उससे भले ही डर लगे. फिर भी लोग धैर्य के साथ इससे मुकाबला कर रहे हैं. ऐसे में सावधानी बरतना सबसे जरूरी है.
इसलिए मीठापुर की छोटी सी बच्ची समीक्षा रोज गाने गाकर लोगों से अपील कर रही हैं कि लोग अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें. मास्क लगाकर लोगों को कर रहे जागरुकगर्दनीबाग के रहने वाले आरव की उम्र तो काफी कम है लेकिन वह घर के सभी लोगों को मास्क इस्तेमाल करने के लिए बार-बार कहता है. वह अपने दादा-दादी, मम्मी-पापा को भी मास्क लगाने की अपील करता है.
इतना ही नहीं वह फेसबुक के जरिए आम लोगों को भी कोरोना से लड़ने के बारे में बताता है.कविता बनाकर वीडियो कर रहे शेयर कोरोना वायरस क्या है? इससे कैसे बचना है? लॉकडाउन के दौरान क्या करना चाहिए? क्या नहीं करना चाहिए? ऐसी बातों को लेकर पुनाइचाक के अर्णव कविता बनाकर लोगो को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने मनमोहक अंदाज में फेसबुक, व्हाट्स एप व इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया. इतना ही नहीं वह दूरदर्शन के ऐड को देखकर प्रधानमंत्री राहत कोष के फंड में भी पैसे देने की अपील करता है.