40 हजार लाभुकों को 50 हजार की पहली किस्त का देना होगा उपयोगिता प्रमाणपत्र, तभी मिलेगी दूसरी किस्त

बिहार लघु उद्यमी योजना के चयनित 40 हजार लाभुकों की पहली किस्त का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने के लिए उद्योग विभाग एक-दो दिन में आधिकारिक पोर्टल खोल देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 12:01 PM

40 हजार लाभुकों को 50 हजार की पहली किस्त का देना होगा उपयोगिता प्रमाणपत्र, तभी मिलेगी दूसरी किस्त

– यूसी जमा कराने के लिए एक-दो दिन में खोला जायेगा पोर्टल

बिहार लघु उद्यमी योजना

संवाददाता,पटना

बिहार लघु उद्यमी योजना के चयनित 40 हजार लाभुकों की पहली किस्त का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने के लिए उद्योग विभाग एक-दो दिन में आधिकारिक पोर्टल खोल देगा. इसमें इन लोगों को 50-50 हजार रुपये की मिली पहली किस्त का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा कराना होगा. इसके बाद ही इन्हें योजना की दूसरी डेढ़ लाख की किस्त का भुगतान किया जायेगा.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत सभी 40 हजार चयनित आवेदकों को दो-दो लाख रुपये दिये जाने हैं. इसमें से 50 हजार की पहली किस्त सभी को दे दी गयी है. इस किस्त का उपयोग किस तरह आवेदकों ने किया है, इसका विवरण उपयोगिता प्रमाणपत्र के जरिये पोर्टल पर जमा करना है. बता दें कि इनमें से 20 हजार अभ्यर्थियों को छह-छह दिनों की ट्रेनिंग दी जा चुकी है,ताकि वह अपने प्रोफेशन को अच्छे ढंग से संचालित कर सकें. विभाग की तरफ से जारी औपचारिक जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 2024-25 तक के लिए 250 करोड़ और सांकेतिक रूप से एक हजार करोड़ रुपयों की स्वीकृति दी जा चुकी है. दरअसल इस योजना के तहत छह हजार मासिक आय से कम वर्ग के चिह्नित परिवार में किसी को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अनुदान दिया जाता है. दरअसल राज्य सरकार ने राज्य में ऐसे 94 लाख परिवार चिह्नित किये हैं, जिन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाना है. इधर, सीएम उद्यमी योजना के तहत चयनित करीब नौ हजार में से 1090 लोगों की ट्रेनिंग शुरू करायी जा रही है. ट्रेनिंग के लिए पांच संस्थान पटना, एक बोधगया और एक संस्थान भागलपुर निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version