बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने पिछले दिनों फिर एकबार बेखौफ होने का प्रमाण दिया है. कहीं डॉक्टर तो कहीं जवान की हत्या से शहर को खौफ के साये में डाला गया. वहीं कोचिंग से निकली एक छात्रा को सरेआम एक मनचले ने गोली मार दी. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. गले से सोने की चेन छीनकर भागने वाले गिरोह भी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हैं. लेकिन अब 2500 सीसीटीवी कैमरों से शहर की निगरानी की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना शहर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अत्याधुनिक कैमरे लगाये जा रहे हैं. इंटीग्रटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के तहत 211 करोड़ की लागत से ये काम किया जाना है. चरणबद्ध तरीके से इसका कार्य जारी है. पटना स्मार्ट सिटी का यह दावा है कि अगले साल फरवरी माह तक ये 2500 कैमरे लग जाएंगे. शहर के 350 जगहों को इन कैमरे के लिए चुना गया है.
ये कैमरे अत्याधुनिक होंगे जो अंधेरे में भी साफ तस्वीर रिकॉर्ड करेगा. इसी परियोजना के तहत गंगा पथ वे पर 40 कैमरे लगाये गये हैं. डाकबंगला चौराहा समेत अन्य कई जगहों पर ये कैमरे लग चुके हैं. दावा है कि 70 जगहों पर कुल 170 कैमरे अबतक लगा दिये गये. डायल 100 के 100 कैमरों को भी इसी नेटवर्क से जोड़ा गया है. यानी 270 कैमरों से निगरानी जारी है.
Also Read: बिहार में डबल इंजन सरकार नहीं होने का दिखेगा असर? भागलपुर के इन पांच सड़क व पुल प्रोजेक्ट पर सबकी नजरें
अत्याधुनिक कैमरों से शहर में विधि व्यवस्था और यातायात की निगरानी भी आसान होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसंबर 2021 में इस परियोजना का शिलान्यास किया था. कई किलोमीटर तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम हो चुका है.