पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत गांधी मैदान में लगायी जा रही मेगास्क्रीन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. साथ ही मिशन की अन्य परियोजना इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के भवन का भी शिलान्यास करेंगे. पहली परियोजना के उद्घाटन के पहले ही पटना स्मार्ट सिटी ने रैंकिंग के मामले में भी छलांग लगायी है. कंपनी की रैंकिंग सुधर कर 28 हो गयी. इससे पहले तीन सितंबर 2020 को रैंकिंग 47 थी.
सार्वजनिक जगह पर 75 गुना 42 फीट की मेगास्क्रीन पर फिल्म देखने का अवसर सबसे पहले पटनावासियों को मिलेगा. ऐसा स्क्रीन जिस पर प्रसारित फिल्म को कम से कम पांच हजार लोग एक साथ खुले मैदान में देख सकेंगे. यह पूरे देश में सिर्फ बिहार की राजधानी पटना में है. पीवीसी सामग्री से बनी फुल एचडी स्क्रीन को 30 फीट की ऊंचाई पर ट्रस के माध्यम से लगाया जायेगा. डोल्बी डिजिटल साउंड सिस्टम से लैस इस स्क्रीन पर सूर्यास्त के बाद फिल्मों का प्रसारण संभव है.
कुल 6.98 करोड़ रुपये की इस परियोजना का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद रोस्टर तैयार कर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, खेल आदि का प्रसारण किया जायेगा. गांधी मैदान में गेट नंबर तीन व चार के पास कंट्रोल रूम बना है, जहां से वीडियो प्रसारण का नियंत्रण किया जायेगा.
Also Read: COVID-19 Patna: राजधानी पटना में अब बिना मास्क पकड़े जाने पर होगी कोरोना जांच, भेजा जाएगा कोरेंटिन सेंटर…
गांधी मैदान क्षेत्र अवस्थित एसएसपी कार्यालय परिसर में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर हेतु भवन का निर्माण प्रस्तावित है. इस भवन का पहला, दूसरा एवं तीसरा तल सर्वर रूम, वीडियो वॉल, संबंधित उपकरण एवं ऑपरेटर वर्क-स्टेशन से सुसज्जित होगा. यहां से पुलिस कर्मचारीगण/अधिकारीगण विभिन्न शहरी उपयोगिताओं का प्रबंधन एवं निगरानी करेंगे. इस चार मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर स्मार्ट सिटी का दफ्तर भी शिफ्ट किया जायेगा. करीब 13.16 करोड़ रुपये की लागत से 12 माह के भीतर भवन निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है.
इसके अतिरिक्त साल के अंत तक मॉडल रोड के रूप में वीरचंद पटेल पथ का विकास, 10 जन सेवा केंद्र एवं अदालतगंज तालाब पुनर्विकास परियोजना को भी पूर्ण कर लिया जायेगा.
Published by : Thakur Shaktilchan Sandilya