पटना समेत चार स्मार्ट शहरों की हर योजना की होगी ऑनग्राउंड मॉनीटरिंग
पटना समेत भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहार शरीफ के नगर आयुक्तों ने मंत्री को अब तक हुए कार्यों की दी जानकारी
संवाददाता,पटननगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने पटना समेत राज्य के चार स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे सभी योजनाओं की ग्राउंड माॅनीटरिंग करें. काम में कोताही बरतने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड करें. बुधवार को मंत्री की अध्यक्षता में पटना के विकास भवन में स्मार्ट सिटी की रिव्यू बैठक की हुई. बैठक में नगर विकास सचिव अभय सिंह, पटना के नगर आयुक्त अनिमेश परासर समेत चारों स्मार्ट सिटी जिलों के नगर आयुक्त मौजूद रहे. बैठक में मंत्री ने पूर्ण हुए और चल रहे प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हर कार्य की लगातार ऑन ग्राउंड मॉनीटरिंग होती रहनी चाहिए.
बैठक के दौरान पटना समेत भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ के नगर आयुक्त ने अपने-अपने जिलों का अपडेट दिया. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आने वाली योजनाओं को लेकर नगर आयुक्त ने मंत्री को अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने सिकंदरपुर लेक प्रोजेक्ट, विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण, बेरिया बस स्टैंड समेत अन्य प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी दी. वहीं, भागलपुर नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत पूर्ण हो गए प्रोजेक्ट की जानकारी दी, जिसमें टाउन हॉल का निर्माण, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग के निर्माण, मास्क लाइट इंस्टाल समेत अन्य कार्यों की जानकारी दी गयी. इसके अलावा पटना स्मार्ट सिटी की टीम ने भी मंत्री को अपने चल रहे प्रोजेक्ट से अवगत कराया. टीम ने मौर्य लोक के सौंदर्यीकरण, रेलवे स्टेशन के पास सब-वे का निर्माण, मौर्य लोक के पास मल्टी लेवल पार्किंग समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, बैठक के बाद मंत्री ने सभी नगर आयुक्त को ग्राउंड पर जाकर मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. मंत्री ने पटना में जल्द से जल्द नाला निर्माण और ड्रैनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है