Smart Meter: पटना में रिमोट से बिजली चोरी का हुआ खुलासा, बटन दबाते ही स्मार्ट मीटर में हो जाता था खेल

Smart Meter: राजधानी पटना में पहली बार रिमोट से होने वाली बिजली चोरी पकड़ी गई है. मिल संचालक जब मशीन शुरू करता था तो मीटर को रिमोट से बंद कर देता था. बिजली विभाग की टीम मंगलवार को छापेमारी कर इस बिजली चोरी का खुलासा किया.

By Abhinandan Pandey | December 27, 2024 9:45 AM

Smart Meter: राजधानी पटना में पहली बार रिमोट से होने वाली बिजली चोरी पकड़ी गई है. बिजली कंपनी मुख्यालय की टीम अब इस रिमोट के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का पता लगाएगी. बता दें कि गौरी चक थाने के सामने विनोद राय का आटा चक्की और तेल मिल है. इसको चलाने के लिए दुकानदार विनोद ने 15 किलोवाट का थ्री फेज कनेक्शन लिया था.

विनोद ने मीटर का सील तोड़कर सर्किट में डिवाइस लगाया था. इसके बाद उसने दूसरा सील लगा दिया. जिससे मीटर का कंट्रोल रिमोट से होने लगा. जब वह मशीन शुरू करता था तो मीटर को रिमोट से बंद कर देता था. इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुनपुन सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति चंद्रमणि कुमार निराला के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई. टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर इस बिजली चोरी का खुलासा किया.

टॉग टेस्टर से बिजली चोरी का हुआ खुलासा

सबसे पहले इंजीनियरों ने मशीन को चालू करवाया. बिजली पोल से जुड़े सर्विस वायर के माध्यम से होने वाले बिजली खपत की जांच टॉग टेस्टर लगाकर की गई. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के बाद सप्लाई होने वाले करंट का भी मिलान कराया गया. दोनों में अंतर पाया गया. जिसके बाद इस बिजली चोरी का खुलासा हुआ.

Also Read: एक साल के अंदर शुरू होगा सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज, होटल और जिला कोर्ट पर भी उपमुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

जांच टीम ने जब्त किया रिमोट

बिजली इंजीनियरों ने उसके द्वारा लगाए गए मशीन से 11.304 किलोवाट लोड का बिजली खपत पाया. इसके अधार पर 5,38,709 रुपए जुर्माना लगाया गया. इस दौरान जांच टीम ने चोरी में उपयोग किए जाने वाला रिमोट भी जब्त किया है. इस जुर्माना की राशि में कंपाउंडिंग की राशि शामिल नहीं है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version