Smart Meter: स्मार्ट मीटर को लेकर आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आता रहता है. विभाग की तरफ से भी लगातार स्मार्ट मीटर को लेकर जो भी परेशानी है उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है. उपभोक्ताओं की आसानी के लिए स्मार्ट मीटर में कई बदलाव भी किए गए हैं ताकि उसे और बेहतर बनाया जा सके. इसी क्रम स्मार्ट मीटर से जुड़ी एक बड़ी राहत वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, अब स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलने वाली है.
25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली
दरअसल, साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव रखा है. खरमास समाप्त होने के बाद इस प्रस्ताव पर जनसुनवाई होगी. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने कृषि और व्यावसायिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए भी कई प्रस्ताव दिए हैं. इनमें फैक्टर सरचार्ज समाप्त करने और स्वीकृत भार से अधिक खपत पर जुर्माना नहीं लगाने का प्रावधान शामिल है.
विभाग ने रखा प्रस्ताव
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के 10 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं को टीओडी टैरिफ का लाभ मिलेगा. वहीं, ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को स्लैब सिस्टम से राहत दी जाएगी. बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, औद्योगिक श्रेणी को छोड़कर किसी भी श्रेणी की बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव नहीं है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्मार्ट मीटर से जुड़ी दूसरी खबर पढ़ें
बीते 27 दिसंबर को राजधानी पटना में पहली बार रिमोट से होने वाली बिजली चोरी पकड़ी गई. गौरी चक थाने के सामने विनोद राय का आटा चक्की और तेल मिल है. इसको चलाने के लिए दुकानदार विनोद ने 15 किलोवाट का थ्री फेज कनेक्शन लिया था. विनोद ने मीटर का सील तोड़कर सर्किट में डिवाइस लगाया था. इसके बाद उसने दूसरा सील लगा दिया. जिससे मीटर का कंट्रोल रिमोट से होने लगा. जब वह मशीन शुरू करता था तो मीटर को रिमोट से बंद कर देता था. इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुनपुन सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति चंद्रमणि कुमार निराला के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई. टीम ने छापेमारी कर इस बिजली चोरी का खुलासा किया.
ALSO READ: सरकार Vs तेजस्वी Vs पीके… BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन कैसे बनता जा रहा सियासी लड़ाई का केंद्र?