विद्युतकर्मियों के आवासीय परिसर में भी लगेगा स्मार्ट मीटर

बिजली कंपनी ने सरकारी कार्यालयों के बाद अब अपने कार्यालय कर्मियों के आवासीय परिसर में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:07 AM

संवाददाता, पटना बिजली कंपनी ने सरकारी कार्यालयों के बाद अब अपने कार्यालय कर्मियों के आवासीय परिसर में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य कर दिया है. स्मार्ट मीटर को बढ़ावा देने और लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कंपनी ने आदेश जारी किया है कि अगर बिजली कंपनी के कर्मचारियों को हर महीने नि:शुल्क बिजली की सुविधा लेनी है, तो उन्हें स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य होगा. स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर कर्मियों को नि:शुल्क बिजली की सुविधा नहीं मिलेगी. कंपनी के इस आदेश से कम से कम आठ हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार में अब तक 50 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं. इसके बावजूद समय-समय पर स्मार्ट मीटर को लेकर सवाल उठते रहते हैं. लोगों के मन में स्मार्ट मीटर को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं. इसे दूर करने के लिए कंपनी के सभी कर्मचारियों के यहां स्मार्ट मीटर का होना जरूरी है. चूंकि कंपनी की ओर से बिजली कर्मियों को हर महीने एक तय यूनिट तक नि:शुल्क बिजली की सुविधा दी जाती है. इसलिए कंपनी ने आदेश जारी कर कहा है कि नि:शुल्क बिजली की सुविधा का लाभ लेने के लिए सभी कर्मी अपने यहां अनिवार्य रूप से स्मार्ट मीटर लगवा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version