प्रदेश की आम जनता के हित में है स्मार्ट मीटर : मदन सहनी

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने शुक्रवार को कहा है कि बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर आम जनता के हित में है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:24 AM

संवाददाता, पटना समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने शुक्रवार को कहा है कि बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर आम जनता के हित में है. विपक्ष के नेतागण राजनीति की भावना से इसका विरोध कर रहे हैं. मंत्री मदन सहनी ने यह बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह मौजूद रहे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री मदन सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने के वादे को झूठा प्रलोभन करार दिया. मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पश्चिम बंगाल की घटना के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि बिहारी स्मिता पर ठेस पहुंचाने का प्रयास किसी भी कीमत में स्वीकार नहीं किया जायेगा. घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version