उत्तर बिहार के छह जिले जल्द होंगे वाइ-फाइ से लैस, बेगूसराय ने बनाया ये रिकार्ड
Smart Panchayat: मुजफ्फरपुर बिजनेस क्षेत्र में उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), छपरा, सीवान और गोपालगंज को वाइ-फाइ जिला बनाने का काम शुरू हो गया है. प्रसाद ने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट है. अगले चार- पांच माह में ये जिले वाइ-फाइ से अच्छादित हो जायेगा.
Smart Panchayat: पटना. उत्तर बिहार के छह जिले जल्द वाइ-फाइ से लैस होंगे. इसे लेकर बीएसएनएल की ओर से काम भी शुरू चुका है. यह काम आने वाले चार माह में काम पूरा हो जायेगा. यह जानकारी भारत संचार निगम लिमिटेड के जीएम (मोबाइल) शंकर प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर बिजनेस क्षेत्र में उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), छपरा, सीवान और गोपालगंज को वाइ-फाइ जिला बनाने का काम शुरू हो गया है. प्रसाद ने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट है. अगले चार- पांच माह में ये जिले वाइ-फाइ से अच्छादित हो जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में वाई-फाई सेवाओं की पहुंच नए क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देगी और वर्तमान क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी. डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के विजन को मजबूत करने के उद्देश्य से निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली पीएम-वाणी योजना क्रांतिकारी कदम है.
बिहार का पहला जिला बना बेगूसराय
सभी पंचायतों को वाइ फाइ से लैस करने वाला बेगूसराय बिहार का पहला जिला बन गया है. यह स्मार्ट ग्राम पंचायत योजना के पंचायती राज्य मंत्रालय की ओर से चल रहा है. इसके तहत 130 पंचायतों में वाइ-फाइ सेवा शुरू की दी गयी है. शंकर प्रसाद ने बताया कि अक्टूबर तक शेष पंचायतों में यह सेवा शुरू हो जायेगी. इसे लेकर काम तेजी से चल रहा है. केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड स्थित पपरौर पंचायत में ऐतिहासिक पहल ”स्मार्ट ग्राम पंचायत : ग्राम पंचायत के डिजिटलीकरण की दिशा में क्रांति” का उद्घाटन किया था.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
पीएम-वाणी सेवा का विस्तार
”स्मार्ट ग्राम पंचायत: ग्राम पंचायत के डिजिटलीकरण की दिशा में क्रांति” नामक यह पायलट प्रोजेक्ट बेगूसराय जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पीएम-वाणी सेवा का विस्तार करने के उद्देश्य से लांच किया गया है. इसके साथ ही बेगूसराय अब पीएम-वाणी योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों को वाई-फाई सेवाओं से लैस करने वाला बिहार का पहला जिला बन गया है. वाई-फाई सेवाओं का प्रारंभ निस्संदेह ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों को जबरदस्त बढ़ावा देगा. यह पायलट प्रोजेक्ट ग्रामीण भारत में डिजिटल खाई को पाटने तथा सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के समर्पण का प्रमाण है. यह पहल ग्रामीण भारत में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग का संकेत है.