पटना में लगा स्मार्ट पार्किंग का बोर्ड, लेकिन नहीं मिल रही लोगों को सुविधा

पटना नगर निगम की ओर से सितंबर से स्मार्ट पार्किंग बना कर लोगों को स्मार्ट सुविधाएं देने की योजना बनायी गयी थी. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. नतीजा आज भी पार्किंग को लेकर लोगों को परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 5:31 AM

पटना में वाहनों की पार्किंग की समस्याएं दूर करने के लिए स्मार्ट पार्किंग की योजना पर काम होना है. नगर निगम की ओर से जगह-जगह स्मार्ट पार्किंग का केवल बोर्ड लगा दिया गया है. लेकिन लोगों को मिलने वाली सुविधाएं नदारद हैं. स्मार्ट पार्किंग के पीले रंग का बोर्ड लगा कर लोगों को सब्ज बाग दिखाया जा रहा है.

स्मार्ट सुविधाएं देने की योजना बनायी गयी थी

नगर निगम की ओर से सितंबर से स्मार्ट पार्किंग बना कर लोगों को स्मार्ट सुविधाएं देने की योजना बनायी गयी थी. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. नतीजा आज भी पार्किंग को लेकर लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों को सड़कों पर ही वाहनों की पार्किंग कर खरीदारी करना पड़ता है. इससे जाम की समस्या बनी रहती है. खासकर मुख्य इलाके में जहां मार्केट कंप्लेक्स अधिक है. वहां यह समस्या अधिक हो रही है.

स्मार्ट पार्किंग बनाने का काम धीमा

शहर में स्मार्ट पार्किंग बनाने का काम धीमा है. नगर निगम की ओर से स्मार्ट पार्किंग के लिए एजेंसी के साथ एग्रीमेंट हुआ है. जिन जगहों पर स्मार्ट पार्किंग का निर्माण होना है. वहां केवल बोर्ड लगा कर छोड़ दिया गया है. सहदेव महतो मार्ग, बोरिंग रोड चौराहा, बोरिंग कैनाल रोड के अलावा अन्य जगहों पर मात्र बोर्ड लगा है. सुविधा के नाम पर कुछ भी नया नहीं है. स्मार्ट पार्किंग वाले जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाना है. पार्किंग स्थल पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगना है. पार्किंग स्थल पर बूम बैरियर, सेंसर, एप द्वारा बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराना है.

बोर्ड पर अंकित है पार्किंग शुल्क

जहां भी स्मार्ट पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है, उस पर वाहनों को लगनेवाले पार्किंग शुल्क दर्शाया गया है. चार चक्का वाहनों के दो घंटे के पार्किंग के लिए 20 रुपये निर्धारित है. दो घंटे के बाद प्रत्येक एक घंटे के लिए 20 रुपये देना होगा. वहीं दो पहिया वाहनों को दो घंटे के लिए 10 रुपये देना होगा. दो घंटे के बाद प्रत्येक एक घंटे के लिए 10 रुपये लगेगा. कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट और लाइव ट्रैकिंग जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी होगी. फास्ट टैग से भी पार्किंग चार्ज कटेगा.

37 जगहों पर बनना है स्मार्ट पार्किंग

शहर में 37 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनना है. स्मार्ट पार्किंग बनने से घर बैठे लोग कहीं भी जाने से पहले ही वहां की पार्किंग स्लॉट बुक करा सकेंगे. पार्किंग में दिव्यांग जनों के लिए जगह रिजर्व रहेगा.

Also Read: RJD ने शेयर किया तेजस्वी यादव का नंबर, फर्जीवाड़ा को लेकर लोगों को किया अलर्ट, जानें क्या है पूरा मामला
क्या कहते हैं नगर आयुक्त

इस संबंध में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिल रही है. शहर के अन्य जगहों पर स्मार्ट पार्किंग के लिए काम चल रहा है. इस माह के अंत तक लोगों को सुविधाएं मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version