Loading election data...

पटना के लोगों को सितंबर तक मिलेंगी स्मार्ट पार्किंग की सुविधाएं, घर बैठे कर सकेंगे बुकिंग

पटना को स्मार्ट और ट्रैफिक फ्री बनाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम ने स्मार्ट पार्किंग के लिए एजेंसी के साथ एग्रीमेंट किया है. 37 जगहों पर लोगों को यह सुविधा मिलने वाली है. इसके निर्माण से शहर वासी अपनी वाहन को राजधानी के किसी भी हिस्से में पार्किंग आसानी से कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 10:47 AM

राजधानी पटना में अभी हर ओर पार्किंग की समस्या है. कई बार तो लोगों को जगह नहीं मिलती है, जिसके चलते वो कहीं भी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें फाइन भी देना पड़ता है, तो कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन जाती है. इन तमाम कमियों को दूर करने की कवायद निगम की ओर से शुरू कर दी गयी है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इस समस्या को दूर कर लिया जायेगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा एक निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गयी है. 37 जगहों पर लोगों को यह सुविधा मिलने वाली है.

सितंबर तक मिलने लगेंगी सुविधाएं

स्मार्ट सिटी परियोजना में राजधानी पटना भी शामिल है. इसी क्रम में शहर को स्मार्ट और ट्रैफिक फ्री बनाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम ने स्मार्ट पार्किंग के लिए एजेंसी के साथ एग्रीमेंट किया है. तीन महीने के अंदर सभी 37 पार्किंग स्थल को स्मार्ट बनाने का टारगेट एजेंसी को दिया गया है. एक अनुमान के मुताबिक सितंबर तक लोगों को स्मार्ट पार्किंग की सुविधाएं मिलने लगेंगी. इसके निर्माण से शहर वासी अपनी वाहन को राजधानी के किसी भी हिस्से में पार्किंग आसानी से कर सकेंगे.

पुराने पार्किंग शुल्क पर मिलेगी यह सुविधा

जानकारों का कहना है कि अगले माह तक पहला स्मार्ट पार्किंग जोन तैयार हो जायेगा. इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. सभी 37 जगहों को एक एप से जोड़ा जायेगा. इससे पता चलेगा कि कौन सी जगह पर पार्किंग खाली है. वहां आप अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं. आप पार्किंग में मंथली, वीकली प्लान भी बुक कर सकते हैं. अभी रेट तय नहीं हुआ है कि इसके लिए कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. कहा गया है कि पुराने पार्किंग शुल्क के दर पर ही यह सभी सुविधा मिलेंगी.

सीसीटीवी से लैस होगा पार्किंग जोन

शहर में बनने वाले सभी नये पार्किंग जोन में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इन सभी कैमरों की मॉनिटरिंग इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा की जायेगी. पटना में शुरू हो रहे स्मार्ट पार्किंग जोन में कई सुविधाएं लोगों को मिलेगी. पार्किंग स्थल पर बूम बैरियर, सेंसर, एप द्वारा बुकिंग, लाइव ट्रैकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट जैसी कई सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध होंगी.

ऐप से जुड़ेगा एरिया

पार्किंग वाली जगहों को ऐप से भी जोड़ा जाएगा, ताकि आम लोगों को पता चल सके कि कौन सी पार्किंग में कितनी जगह खाली है. पार्किंग में पहले से ही पार्किंग स्थल रिजर्व कराया जा सकता है. दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग रिजर्व रखी जायेगी. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार ने बताया कि स्मार्ट पार्किंग निर्माण के लिए एजेंसी के साथ एग्रीमेंट हो गया है. अगले दो से तीन माह में स्मार्ट पार्किंग तैयार हो जायेगा. इससे पार्किंग की समस्या दूर होगी.

हाइटेक तकनीक से मिलेगी कई सुविधाएं

पार्किंग फीस देने के लिए पटना के लोगों को कई विकल्प भी दिया जाएगा. पटना के लोगों के लिए ऐप, स्मार्ट कार्ड,ऑटो-पे स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके साथ ही सभी पार्किंग स्थल पर प्लास्टिक क्रशर मशीन स्वच्छता संदेश सहित कई सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराएं जाएगी. गौरतलब है कि सभी पार्किंग जगहों को स्मार्ट बनाने और उसका संचालन निजी एजेंसी करेगी. निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. 45 दिनों के अंदर एजेंसी स्मार्ट पार्किंग के लक्ष्य को पूरा करेगा.

Also Read: अग्निपथ योजना पर नेहा सिंह राठौर का नया व्यंग्य गीत, ‘हमसे ना होई अग्निबीर के बेगरिया’
इन जगहों पर बनेगा पार्किंग एरिया

  • विद्युत भवन के सामने

  • बीएन कॉलेज

  • अशोक राजपथ

  • डाकबंगला चौराहा

  • पेसू और पीएचइडी कार्यालय के पास

  • पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास

  • श्रीकृष्ण पुरी पार्क

  • इको पार्क

  • गेट 2 और 3 के सामने

  • सहदेव महतो मार्ग

  • माउंट कार्मेल स्कूल से लेकर पटना वीमेंस कॉलेज तक

  • मौर्य लोक कॉम्पलेक्स

  • महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के सामने

  • हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा

  • ट्रांसपोर्ट नगर 15 राजेंद्र नगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक

  • मुन्ना चौक से कुम्हरार टोली तक

  • एसबीआई

  • टेंपो स्टैंड के साथ कंकड़बाग सहित अन्य जगहों पर पार्किंग की सुविधा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version