संवाददाता, पटना. सूबे के 67 फीसदी सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जा चुके हैं. बिजली कंपनी ने राज्य के कुल 65,262 सरकारी भवनों में मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके मुकाबले अब तक 43,606 भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर स्थापित कर दिया गया है. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपने लक्ष्य 35,956 मीटरों में से 24,494 मीटर और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने 29,306 मीटरों में से 19,112 मीटर सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर लिए हैं. ऊर्जा विभाग के सचिव सह पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने बताया कि बिहार में ऊर्जा दक्षता और बिजली की बचत को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जा रहे हैं. रीडिंग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और लोगों की शंकाओं का समाधान करने के लिए सरकारी भवनों में पुराने मीटर भी कुछ समय तक लगे रहेंगे. स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को रियल-टाइम बिजली खपत की जानकारी मिलेगी बल्कि बिजली बचत से उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से न केवल बिजली खपत में पारदर्शिता आयेगी, अपितु बिजली बिल प्रबंधन प्रक्रिया भी सरल हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है