स्मार्टसिटी: जल जमाव से सब-वे का काम हुआ बाधित
बकरी बाजार से पटना जंक्शन तक तैयार हो रहे 440 मीटर का सब-वे का काम अंतिम चरण में है.
संवाददाता, पटना
बकरी बाजार से पटना जंक्शन तक तैयार हो रहे 440 मीटर का सब-वे का काम अंतिम चरण में है. लंबे समय से चल रहे इस प्रोजेक्ट का सिविल वर्क लगभग पूरा कर लिया गया है. लेकिन, बारिश के कारण अब इसकी सुविधा लेने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि, जून 2024 में काम पूरा कर लिया जाना था. पटना जंक्शन के सामने और महावीर मंदिर के बगल वाले हिस्से में अंडरग्राउंड निर्माण का काम लगभग बंद कर दिया गया है. तीन से चार कर्मी शुक्रवार को काम करते नजर आये. वहीं, यहां से बकरी बाजार तक सब-वे में जलजमाव है. जबकि, अब बिजली, एस्केलेटर, ट्रैवलेटर आदि को लगाने का काम चलना है. वर्तमान स्थिति को देखने के बाद पता चलता है कि इसे सितंबर तक ही पूरा किया जा सकेगा. जबकि, मानसून से पहले अंडरग्राउंड निर्माण वाले हिस्से का ढांचा खड़ा कर लिया जाना बेहतर साबित हुआ. इसके शुरु होने से पटना जंक्शन पर वाहनों की भीड़ में कमी आयेगी व ट्रेन से पटना जंक्शन आनेवाले सब-वे होते हुए ट्रांसपोर्ट हब पहुंच कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए वाहनों का उपयोग कर सकेंगे. साथ ही लिफ्ट व रैंप की भी सुविधा मिलेगी, जिसमें इ-चार्जिंग स्टेशन, कैफेटेरिया, एटीएम, खुदरा दुकानें, वेटिंग एरिया, जैसी कई सुविधाएं रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है