– खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कृषि विभाग को भेजा एसएमएस फॉर्मेट संवाददाता, पटना पैक्सों और व्यापार मंडलों में गेहूं की बिक्री करने के लिए किसानों को कृषि विभाग एसएमएस करेगा. एसएमएस के माध्यम से गेहूं बेचने की अंतिम तारीख और एमएसपी की जानकारी दी जायेगी. कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों को यह सूचना दी जायेगी. यह भी बताया जायेगा कि बीते वर्ष से इस साल एमएसपी बढ़ा दी गयी है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कृषि विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा है. एसएमएस में क्या-क्या सूचनाएं देनी हैं, इसका भी साथ में फॉर्मेट दिया है. गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 15 जून तक होने और 2425 रुपये एमएसपी पर गेहूं बेचने की सूचना किसानों को एसएमएस से देने की बात कही गयी है. यह भी बताने को कहा गया है कि रैयतों और गैर रैयतों से अधिकतम खरीद की सीमा समाप्त कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

