फतुहा में ट्रेन से तीन किलो गांजे के साथ तस्कर धराया
शनिवार को रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार फतुहा स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस से तीन किलो एक सौ 70 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.
प्रतिनिधि, फतुहा
शनिवार को रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार फतुहा स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस से तीन किलो एक सौ 70 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. रेल थानाध्यक्ष गेनोरी दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की ट्रेन में भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने फरक्का एक्सप्रेस में छापेमारी कर तीन किलो एक सौ 70 ग्राम गांजा के साथ वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी कुंदन राय को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बरामद गांजे का मूल्य लगभग 50 हजार रुपये बताया जाता है. पुलिस ने गांजा को जब्त करते हुए गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है