16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल के कमरे में चल रहा था करोड़ में बिकने वाली दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का सौदा, पुलिस ने तस्करों को दबोचा…

पटना: राजेंद्र नगर स्थित रॉयल ओरबिट होटल से गुरुवार को दो तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं. दाेनों के पास से दुर्लभ प्रजाति की छिपकली टोके गिको मिली है. यह पश्चिमी बंगाल से लायी जा रही थी. दोनों तस्कर इस छिपकली को बेचने में लगे थे. होटल के रूम नंबर 202 व 208 में मोटी रकम में बेचने की डील होने वाली थी. इसी बीच इसकी जानकारी डीएफओ को हुई. उन्होंने छापेमारी कर दो तस्करों को पकड़ा.

पटना: राजेंद्र नगर स्थित रॉयल ओरबिट होटल से गुरुवार को दो तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं. दाेनों के पास से दुर्लभ प्रजाति की छिपकली टोके गिको मिली है. यह पश्चिमी बंगाल से लायी जा रही थी. दोनों तस्कर इस छिपकली को बेचने में लगे थे. होटल के रूम नंबर 202 व 208 में मोटी रकम में बेचने की डील होने वाली थी. इसी बीच इसकी जानकारी डीएफओ को हुई. उन्होंने छापेमारी कर दो तस्करों को पकड़ा.

25 लाख में दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का सौदा हो चुका था तय

पूछताछ में पता चला है कि तस्करी करने वाले 25 लाख में दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का सौदा कर चुके थे. होटल के बंद कमरे में यह डील फाइनल हो चुकी थी. बस पैसों के आने का इंतजार था. इसी दौरान पटना वन प्रमंडल की ओर से गठित छापेमारी दल व सशस्त्र पुलिस बल की ओर से छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दो वन तस्करों के पास दुर्लभ प्रजाति के अनुसूची चार के टोके गिको की बरामदगी हुई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस छिपकली की कीमत करीब एक करोड़

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस छिपकली की कीमत करीब एक करोड़ बतायी जा रही है. मौके से दो तस्करों को पकड़ा गया. जबकि, साथ आये दो तस्कर फरार हो गये. इनके पास से छिपकली टोके गिको को बरामद किया गया है.

Also Read: COVID-19 Patna: राजधानी पटना में अब बिना मास्क पकड़े जाने पर होगी कोरोना जांच, भेजा जाएगा कोरेंटिन सेंटर…
कटिहार के हैं दोनों तस्कर

जानकारी देते हुए वन प्रमंडल की पदाधिकारी रुचि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वन तस्कर कटिहार के निवासी हैं. छापेमारी में वन क्षेत्रों के पदाधिकारी, वन पाल, वन रक्षी के साथ ही पत्रकार नगर थाने के आरक्षी अवर निरीक्षक अविनाश कुमार व अन्य सशस्त्र पुलिस बल शामिल हुए. साथ ही डब्ल्यूृृ-डब्ल्यू एफ ट्रैफिक इंडिया का सहयोग लिया गया है. यहां बरामद दुर्लभ प्रजाति की छिपकली को जब्त कर लिया गया है साथ ही गिरफ्तार वन तस्करों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इंटरनेशनल गैंग से हो सकता है कनेक्शन

इन तस्करों का कनेक्शन इंटरनेशनल गैंग से हो सकता है. विदेशों में छिपकली टोके गिको की काफी डिमांड होती है. बताया जा रहा है छिपकली के इस खास प्रजाति से ब्लड कैंसर की दवाएं बनायी जाती है. जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंचते-पहुंचते इस छिपकली की कीमत एक करोड़ से भी अधिक हो जाती है. फिलहाल इस मामले में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. तस्करों के इस पूरे कनेक्शन को खंगाला जा रहा है.

Published by : Thakur Shaktilochan Sandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें