पटना. बिहार में पांच साल बाद सीएम नीतीश कुमार का सोमवार को जनता दरबार शुरु हुआ. सीएम सुबह साढ़े 10 बजे ही जनता के दरबार में पहुंच गए थे. सीएम नीतीश कुमार तय विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के निर्देश दिए. सीएम के जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर आयी एक महिला के साथ छिनैती हो गई. इसकी उसने शिकायत सीधे सीएम से कर दी. मामले शिकायत सुनते ही सीएम ने पूरे माममे की जांच के निर्देश दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरु कर दी. हॉल में लगे सीसीटीवी को भी पुलिस खंगाल रही है. इधर, सीएम के निर्देश पर महिला को पटना पुलिस के अधिकारी अपने साथ सचिवालय थाना ले गए और शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शीघ्र ही इस मामले में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जनता दरबार में रोने लगी छात्रा
सोमवार को एक छात्रा भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची. उसने सीएम को अपनी समस्या बताते बताते रोने लगी. छात्रा ने सीएम को बताया कि अनजाने में मैंने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन दिया था. इसका मुझे दो महीने तक मुझे लाभ भी मिला. लेकिन मुझे यह जानकारी नहीं थी कि अध्ययनरत छात्र इसका लाभ नहीं ले सकती है. इसकी जानकारी हमे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन करने के बाद हुई. जिला प्रशासन की ओर से मेरा लोन रद्द कर दिया गया है. उसने सीएम को बताया कि मेरी मां सब्जी बेचा करती है और पिता दिव्यांग हैं. पूरी बात सुनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि परेशान नहीं हो, हर संभव मदद करेंगे.