झपटमारों ने उड़ायी महिला की चेन
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड के संपर्क पथ में सब्जी लेकर घर लौट रही महिला की चेन बाइक सवार झपटमारों ने उड़ा लिया.
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड के संपर्क पथ में सब्जी लेकर घर लौट रही महिला की चेन बाइक सवार झपटमारों ने उड़ा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला ने बताया कि वह सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी. इसी दौरान दो की संख्या में रहे बदमाशों ने पीछे से चेन झपट लिया और फरार हो गये. झपटमार हेलमेट लगा रखा था. महिला ने चेन झपटे जाने के बाद शोर भी मचाया, और बदमाशों के पीछे भागी, लेकिन बाइक पर सवार झपटमार फरार हो गये. पीड़िता के अनुसार सोने की चेन लगभग 25 ग्राम से अधिक की होगी. महिला का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के लिए फोन किया, तो स्वीच ऑफ बताया. इस मामले में अगमकुआं थाना पुलिस का कहना है कि किसी तरह की शिकायत लिखित नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है