अतिक्रमण हटाने गयी टीम से नोक-झाेंक
Patna News : पटना वीमेंस कॉलेज के पास दीपावली पर बाहर से आकर सामान बेचने वाले दुकानदारों के साथ अतिक्रमण हटाने वाली टीम की नोक-झाेंक हुई.
पटना. पटना वीमेंस कॉलेज के पास दीपावली पर बाहर से आकर सामान बेचने वाले दुकानदारों के साथ अतिक्रमण हटाने वाली टीम की नोक-झाेंक हुई. सड़क पर कारोबार करने को लेकर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान टीम में शामिल सदस्यों ने दुकानदारों को वहां से सामान हटाने के लिए कहा. इस पर दुकानदारों व अभियान टीम के सदस्य के साथ बहस हुई.
बाद में दुकानदारों से लगभग एक लाख जुर्माना वसूल किया गया. हाइकोर्ट के पास फूटपाथ पर सामान की बिक्री करने से जाम की समस्या होने से लोगों को परेशानी होती है. इसे लेकर ही अभियान टीम द्वारा बिहार म्यूजियम से पटना हाइकोर्ट तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान पांच चार चक्का ठेला व एक गुमटी भी जब्त किया गया. बांकीपुर अंचल में कदमकुआं से भीखना पहाड़ी नाला रोड तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण उन्मूलन के दौरान एक ठेला जब्त किया गया. कंकड़बाग अंचल में कॉलोनी मोड़ से करबिगहिया होते हुए पुराने बस स्टैंड तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान सात ठेला व एक स्टॉल जब्त किया गया. इस अंचल में अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान में 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है