बिहार कप सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप की हुई भव्य शुरुआत

पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में शुक्रवार से बिहार कप सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि हाई परफार्मेंस डायरेक्टर, खेलो इंडिया सेंटर के डायरेक्टर राजेंद्र पठानिया, समाजसेवी आलोक आजाद और सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया़

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:09 AM

पटना़ राजधानी के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में शुक्रवार से बिहार कप सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि हाई परफार्मेंस डायरेक्टर, खेलो इंडिया सेंटर के डायरेक्टर राजेंद्र पठानिया, समाजसेवी आलोक आजाद और सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ इस माैके पर मुख्य अतिथि पठानिया ने कहा खेल को हमेशा जीतने के लिए खेलना है हम जीतेंगे और जरूर जीतेंगे यही लक्ष्य होना चाहिए. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग में सिंगल्स के मैच खेले गये. प्रतियोगिता खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच अभ्यास करने के लिए शुरू की गई है. सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता में 14 जिलों के 65 सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. पुरुष वर्ग में दीपक (बक्सर) ने अंकित (कटिहार) को 3-0 से, रवि कुमार मेहता (पटना) ने संजीव कुमार (रोहतास) को 3-0 से, अभिषेक राज (पटना) ने रोशन कुमार (कैमूर) को 3-0 से, संजीव कुमार (जहानाबाद) ने राहुल पाल (कैमूर) को 3-0 से, सत्यम कुमार (रोहतास) ने वरुण राज (भोजपुर) को 3-0 से, कुमार अमरेश (भोजपुर) ने विशाल कुमार (पश्चिम चंपारण) को 3-0 से, जयंत कुमार (भागलपुर) ने विनोद कुमार (वैशाली) को 3-1 से हराया़ महिला वर्ग में साक्षी (वैशाली) ने प्रियंका कुमारी (कटिहार) को 3-1 से, मेधावी (पटना) ने एंजेल (भागलपुर) को 3-0 से, बंदना (वैशाली) ने सुप्रिती (पटना) को 3-0 से पराजित किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version