पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के हीरानंदपुर गांव में पुनपुन नदी के किनारे अवैध ढंग से मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन करने वाले धंधेबाजों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने वहां से एक खोखा, ट्रैक्टर व बाइक जब्त की है. फायरिंग की घटना में पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए ट्रैक्टर के चालक व खलासी को आरोपित किया है.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तट पर ट्रैक्टर में मिट्टी लोड कर गिरोह के लोग भाग रहे हैं. सअनि निखिल कुमार पुलिस बल के साथ हीरानंदपुर पहुंचे और देखा कि तीन ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड है. वहीं कई बाइक सवार भी हैं.पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के दौरान आरोपित पुलिस पर निशाना साधते हुए फायरिंग कर वहां से फरार हुए हैं. दीदारगंज थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में हीरानंदपुर गांव निवासी सतीश कुमार, सोनामा के रोहित कुमार, ज्ञानचक निवासी लालू कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई.
पुलिस ने मिट्टी लोडेड एक ट्रैक्टर, एक बाइक व एक खोखा बरामद किया है. जब्त ट्रैक्टर के चालक व खलासी को आरोपित किया गया है. फरार ट्रैक्टर नंबर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.सड़क जाम व हंगामा में छह नामजद व 40 अज्ञात पर केस
पटना सिटी. दीदारगंज थाना पुलिस ने दीदारगंज चेकपोस्ट के समीप सड़क जाम कर हंगामा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में छह नामजद और 40 अज्ञात को आरोपित किया गया है.बीते 23 दिसंबर को सड़क हादसे में स्कूटी चालक युवक राजेश कुमार की मौत बालू लदे हाइवा से कुचल हो गयी थी. हादसे से नाराज लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी.
फतुहा के खोखना गांव निवासी आर्यन, राज, ध्रुव, राहुल, कुमार, सौरव कुमार और लाला को नामजद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है