संवाददाता, पटना बिजली कंपनी ने सौर ऊर्जा के बढ़ावा देने के लिए शहर के ग्रिड व बिजली उपकेंद्रों में सौर प्लेट लगाने का फैसला किया है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी समेत अन्य शहरों में सोलर बिजली के उत्पादन के लिए सबस्टेशनों में इसकी सुविधा मिलनी है जिसमें शहर के कुल बिजली खर्च में लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा सौर ऊर्जा से उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के अलावा पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू करने की तैयारी है. 1000 मेगावाट तक बिजली उत्पादन सौर ऊर्जा से करने का निर्णय लिया गया है. ताकि गर्मियों में बिजली कट की समस्या से निजात मिले. फिलहाल 65 हजार उपभोक्ता को नेट मीटर कनेक्शन देने की तैयारी की जा रही है. राजधानी में बिजली उपभोक्ता अपने घर में सौर ऊर्जा उत्पादन की सुविधा इंस्टॉल करने के लिए नेट मीटर कनेक्शन लगवा सकते हैं. इसके लिए बिजली कंपनी स्पेशल नेट मीटर कनेक्शन केंद्र लगाने पर विचार कर रही है. जिसमें लोगों को सौर ऊर्जा के बारे में जागरूक कर कनेक्शन दिया जायेगा. साथ ही उपभोक्ता सोलर इनर्जी लेने के साथ देने का हिसाब रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है