बैरक में गिरा आरपीएफ जवान, ब्रेन हेमरेज से मौत
. जसीडीह स्थित पुलिस बैरक के बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से जख्मी आरपीएफ जवान की पटना के निजी अस्पताल में शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी.
खुसरूपुर. जसीडीह स्थित पुलिस बैरक के बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से जख्मी आरपीएफ जवान की पटना के निजी अस्पताल में शुक्रवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. जवान जसीडीह में तैनात था. घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया. नीमतल वार्ड नंबर दो निवासी पूर्व शिक्षक स्व श्रद्धानंद प्रसाद के चार पुत्रों में संझले पुत्र 26 वर्षीय दिवाकर कुमार वर्ष 2009 में आरपीएफ में भर्ती हुए थे. दो साल पूर्व ही उनकी शादी हुई थी और दस माह की एक पुत्री है. दिवाकर के बड़े भाई मिंटू कुमार नगर पंचायत खुसरूपुर के उपाध्यक्ष हैं. शेष दो भाई भी सरकारी सेवा में हैं. 13 जुलाई को वे बैरक के बाथरूम में गिर गये थे. गिरने से ब्रेन इंजुरी होने से बेहोश हो गये थे. आरपीएफ ने तत्काल उन्हें जसीडीह में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से पटना रेफर कर दिया गया था. इसके बाद पटना से लखनऊ और फिर पटना रेफर किया गया. पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही नगर में मातम फैल गया. बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर जमा हो गये. शव के घर आते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. शनिवार को बैकठपुर गंगा घाट पर आरपीएफ के पदाधिकारियों और जवानों द्वारा मृतक जवान के पार्थिव शरीर को सलामी देकर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है