जवान गर्मी में पहनेंगे ब्रांडेड वर्दी

राज्य में होमगार्ड के रिक्त पदों को जल्दी ही भर लिया जायेगा. सभी जिलों में करीब 12 हजार पद खाली चल रहे हैं. वहीं, होली का तोहफा भी दे दिया गया है. गर्मी में वे ब्रांडेड कपड़े की सिली हुई वर्दी पहनेंगे.

By Pritish Sahay | March 9, 2020 2:40 AM

अनुज शर्मा, पटना : राज्य में होमगार्ड के रिक्त पदों को जल्दी ही भर लिया जायेगा. सभी जिलों में करीब 12 हजार पद खाली चल रहे हैं. वहीं, होली का तोहफा भी दे दिया गया है. गर्मी में वे ब्रांडेड कपड़े की सिली हुई वर्दी पहनेंगे. 40 हजार होमगार्डों को वर्दी उपलब्ध कराने के लिए एक नामचीन कंपनी से करार कर लिया गया है. राज्य में होमगार्ड की वर्तमान संख्या करीब 54 हजार है.

इनमें 42 हजार को सौ फीसदी ड्यूटी मिल रही है. महानिदेशक सह महासमादेष्टा होमगार्ड एवं अग्निशाम सेवाएं आरके मिश्रा ने सभी जिलों के कमांडेंट को आदेश दिया है कि वे अपने- अपने जिलों में बहाली की प्रक्रिया काे शुरू करायें. इसके लिए डीएम से भी संपर्क साधने को कहा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह जिलों ने रोस्टर जारी कर दिया है. अन्य जिलाें में भी जल्दी ही रोस्टर जारी होगा.

वहीं, होमगार्ड को ऐसी वर्दी उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है जो गर्मी में अन्य कपड़ों के मुकाबले अधिक ठंडी हो. इसके लिए मोंटे कार्लो से एमओयू हुआ है. एक होमगार्ड के समर यूनिफाॅर्म पर करीब 1500 रुपये खर्च आयेगा. यह 40 हजार होमगार्डों को उपलब्ध करायी जायेगी. होमगार्ड मुख्यालय ने सभी जिलों के समादेष्टा को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिले की डिमांड दें. इसके बाद मुख्यालय स्तर पर कंपनी को डिमांड भेज दी जायेगी. कुछ जिलों ने वर्दी की मांग भेज भी दी है. वर्दी पर करीब छह करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

  • जल्दी ही सभी जिले रोस्टर जारी कर शुरू कर देंगे बहाली की प्रक्रिया

  • वर्दी के लिए कमांडेंट भेज रहे हैं डिमांड

रिक्तियों को भी भरने की प्रक्रिया शुरू : गृह रक्षा वाहिनी की जरूरतों और समस्याओं को दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. बल में सुधार और प्रशिक्षण के लिए कई कदम उठाये गये हैं. रिक्तियों को भी भरने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया है. 40 हजार होमगार्डों को समर यूनिफाॅर्म उपलब्ध कराने के लिए मोंटे कार्लो से एमओयू साइन हो चुका है.

आरके मिश्रा, डीजी होमगार्ड

Next Article

Exit mobile version