Bihar News: सॉल्वर गैंग ने एक लाख से अधिक को पास करा चुका है परीक्षा, इंटरव्यू मैनेज कराने की थी तैयारी
गिरोह अपना नेटवर्क इस कदर बढ़ाना चाह रहा था, जिसमें परीक्षा पास कराने से लेकर इंटरव्यू मैनेज किया जा सके. दरअसल जिस प्रतियोगी परीक्षा में केवल परीक्षा पर ही बहाली होती थी, तो उसमें गिरोह को कोई परेशानी नहीं होती थी, लेकिन बड़ी परीक्षाएं, जिनमें इंटरव्यू या फिजिकल टेस्ट लिया जाता था.
पटना. विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी तरीके से परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के चार शातिरों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रात भर घंटों पूछताछ के बाद पुलिस को और भी कई जानकारियां मिली हैं. अब टीम आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. दरअसल अश्विनी सौरभ द्वारा बताया गया कि यह गिरोह करीब ढाई साल से काम कर रहा है और अब तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को फर्जी तरीके से परीक्षा पास करा चुका है. यही नहीं इसने लाखों रुपये की कमाई की है.
पुलिस चारों आरोपितों की संपत्ति का ब्योरा निकालने में जुट गयी है और उनके बैंक डिटेल को भी खंगाल रही है. सूत्रों के अनुसार जब्त किये गये एटीएम कार्ड से लाखों रुपये मिले हैं. जल्द ही सभी के घरों पर भी पुलिस छापेमारी करेगी. तीन सिटी हेड को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया : दरअसल अतुल वत्स गिरोह से जुड़े तीन सिटी हेड को पटना पुलिस की टीम ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. तीनों एक ही मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं, जो विभिन्न बोर्ड या विभागों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करती हैं.
पुलिस उनके मोबाइल को एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) में भेजने की तैयारी में है, ताकि साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की जाये. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मामले के हर बिंदु पर जांच की जा रही है और इस पूरे मामले में जिस किसी का नाम आयेगा, उससे पूछताछ होगी और सत्य पाने पर उस पर कार्रवाई होगी.
इंटरव्यू मैनेज कराने की थी तैयारी
गिरोह अपना नेटवर्क इस कदर बढ़ाना चाह रहा था, जिसमें परीक्षा पास कराने से लेकर इंटरव्यू मैनेज किया जा सके. दरअसल जिस प्रतियोगी परीक्षा में केवल परीक्षा पर ही बहाली होती थी, तो उसमें गिरोह को कोई परेशानी नहीं होती थी, लेकिन बड़ी परीक्षाएं, जिनमें इंटरव्यू या फिजिकल टेस्ट लिया जाता था. उसके लिए गिरोह अंदर की सेटिंग करने की तैयारी में लगे थे. सूत्रों ने बताया कि गिरोह अपने इस नेटवर्क को उस मुकाम पर ले जाना चाहता था, जिसमें कैंडिडेट को कुछ नहीं करना पड़े और उसके हाथ में सिर्फ जॉब लेटर मिले.
Also Read: नगर निगम: होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वाले मालिकों पर 15 मार्च से कार्रवाई, संपत्ति की जायेगी जब्त
पटना, मुजफ्फरपुर व गया के कई ऑनलाइन सेंटरों पर छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम को गिरफ्तार अश्विनी सौरव के मुजफ्फरपुर में रामदयालु स्थित नव टेक्नोलॉजी नामक ऑनलाइन सेंटर, पटना के तीन सेंटर और गया के सेंटर पर छापेमारी की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सेंटर में कौन-कौन से विभागों या बोर्ड की परीक्षाएं ली गयीं. सेंटर पर लगे सिस्टम को भी खंगाला जायेगा. यही नहीं पटना के मुसल्लहपुर व कंकड़बाग के कई कोचिंग संस्थानों में छापेमारी की गयी है.