कोई टॉयलेट में खड़े, तो कोई पंखे से कपड़ा बांध पहुंच रहा बिहार
Patna News : दिवाली व छठ को लेकर बिहार के बाहर रह रहे लोगों ने प्रदेश की ओर लौटना शुरू कर दिया है. लेकिन, ट्रेनों में भीड़ होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
संवाददाता, पटना
दिवाली व छठ को लेकर बिहार के बाहर रह रहे लोगों ने प्रदेश की ओर लौटना शुरू कर दिया है. लेकिन, ट्रेनों में भीड़ होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग स्लीपर कोच में भी घंटों खड़े रह कर वापस लौट रहे हैं. वहीं, जनरल कोच की स्थिति भयावह है. इसके टॉयलेट में पैर रखने की भी जगह नहीं है. महापर्व छठ पूजा में शामिल होने की जद्दोजहद सोमवार को पटना जंक्शन पर दिखी. दोपहर 12.59 बजे मुंबई से आ रही भागलपुर एसएफ एक्सप्रेस रुकी. कोच में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. आलम यह है कि कोई गैलरी में बैठा है, तो कोई टॉयलेट के दरवाजे के पास खड़े होकर सफर कर रहा है. जिसको यहां भी जगह नहीं मिली वह पंखों में कपड़े बांध लटक कर सफर करने को मजबूर है. इसी स्थिति में दिल्ली से आ रही मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है