10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंजड़े में मिला सांप, इसके जहर से अंधा हो सकता है इंसान, फुहार से गल जाता है अंग

राजधानी पटना के राजवंशी नगर में एक पिजड़े में दुनिया का सबसे जहरीला सांप मिला है. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार यह सांपों की प्रजाति में शामिल रसल वाइपर के नाम से जाना जाता है.

पटना. राजधानी पटना के राजवंशी नगर में एक पिजड़े में दुनिया का सबसे जहरीला सांप मिला है. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार यह सांपों की प्रजाति में शामिल रसल वाइपर के नाम से जाना जाता है. यह अपने मुंह से जहर की फुहार फेंकता है. जो शरीर में पड़ने पर इंसान के अंग गल सकते हैं और इसके जहर से इंसान अंधा हो सकता है. पूजा के लिए उमड़ी भीड़

डीएभी स्कूल के पास किसी ने इसे पिजड़े छोड़ दिया था. सांप को देख लोगों ने पूजा शुरू कर दी. लेकिन, सड़क पर सांप देखने के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इसकी तत्काल सूचना वन विभाग के अधिकारियों को किया. वन विभान ने आनन फानन में रेस्क्यू कराया और सांप को पिजड़े के साथ ले आयी. अब जांच की जा रही है कि दुनिया का यह खतरनाक सांप पटना में पिजड़े में कहां से आया? आसपास में लगे सीसीटीवी से भी सांप की जानकारी जुटाने में लगे हैं.

जानिए कितना खतरनाक है रसल वाइपर

रसल वाइपर दुनिया के खतरनाक सांपों में से एक है. यह भारत में भी पाया जाता है. लेकिन एशिया के सबसे खतरनाक सांपों में से यह एक है. इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि इंसान को काटते ही 30 मिनट में मौत हो जाती है. इसके साथ ही इसके जहर से खून में क्लॉट बनते हैं जिससे मल्टिपल ऑर्गन फेल हो जाते हैं. देखने में भी यह काफी खतरनाक होता है. यह सांप एक बार काटने पर 120-250 ML जहर छोड़ता है. इसके जहर से शरीर में काफी सूजन होती है जिससे स्किन फटने लगती है. सांप सिर्फ जहरीला ही नहीं बल्कि इसकी स्पीड भी काफी तेज होती है. यह अपने से 5 फीट दूर खड़े शिकार पर भी कुछ सेकेंड में काफी फुर्ती से हमला कर देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें