ऑटो के धक्के से बेटे की मौत, मां जख्मी

patna news: फुलवारीशरीफ. पटना के कुरकुरी के रहने वाले बालू, गिट्टी व सीमेंट कारोबारी 47 वर्षीय रणजीत सिंह उर्फ डब्बू सिंह की सड़क हादसे में उस समय मौत हो गयी जब वह अपनी बाइक से मां के साथ अपने घर कुरकुरी लौट रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:40 AM

फुलवारीशरीफ. पटना के कुरकुरी के रहने वाले बालू, गिट्टी व सीमेंट कारोबारी 47 वर्षीय रणजीत सिंह उर्फ डब्बू सिंह की सड़क हादसे में उस समय मौत हो गयी जब वह अपनी बाइक से मां के साथ अपने घर कुरकुरी लौट रहे थे. बरहमपुर बलमी चक रोड में तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक में बेऊर अखाड़ा के नजदीक धक्का मार दिया और भाग गया. दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी दोनों मां-बेटे को लोग अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने रणजीत सिंह उर्फ डब्बू सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी मां सुनैना देवी उम्र करीब (70 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी है जिनका इलाज राजा बाजार के पारस अस्पताल में चल रहा है.

घटना की जानकारी पर पत्नी व दो बेटियों समेत पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों ने बताया कि रंजीत सिंह अपनी मां सुनैना देवी को लेकर पटना गये थे. वहां से वापस लौट रहे थे, तभी देवरा बरहमपुर रोड में रामचंद्र सिंह उत्सव हाल के पास तेज रफ्तार ऑटो ने धक्का मार दिया.

यह घटना दोपहर बाद करीब 3:00 बजे की है. घटना में रणजीत सिंह की मां सुनैना देवी के हाथ-पैर व कमर टूट गये हैं.

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत, दूसरा जख्मी

फुलवारी शरीफ. बुधवार की देर रात अनीसाबाद न्यू बाइपास पर आलू लदी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक पर दो युवक सवार थे जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी हो गया.

हादसे के बाद सड़क जाम लगा और वाहनों की कतार बाइपास से फुलवारीशरीफ तक लग गयी मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.

मौके पर गर्दनीबाग और यातायात थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version