सुबह कृष्ण मंदिर से बेटे को लाया, फिर जंक्शन से लापता
पटना जंक्शन से मसौढ़ी के धनौटी गांव के 20 वर्षीय युवक हिमांशु कुमार लापता हो गया.
संवाददाता, पटना पटना जंक्शन से मसौढ़ी के धनौटी गांव के 20 वर्षीय युवक हिमांशु कुमार लापता हो गया. इस संबंध में उसके पिता राजेश ने जीआरपी थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया है. पिता ने बातचीत में बताया कि वह सुबह भागकर राजापुर पुल स्थित एक कृष्ण मंदिर चला गया था. काफी खोजबीन में पता चला कि वह कृष्ण मंदिर में हर दिन जाता है. वहां पहुंचे, तो देखा कि वहां पर वह बैठा हुआ है. इसके बाद वहां से जैसे-तैसे उसे बुलाकर लाया और फिर मसौढ़ी घर ले जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे. इसी दौरान हिमांशु की मां टिकट कटाने गयी ही थी कि फिर से वह गायब हो गया. पिता ने बताया कि वह पटना में रहकर पढ़ाई करता है. पिता ने कहा कि बेटा पटना में रहकर पढ़ाई करता है. कोचिंग या फिर कहीं भी जाने से पहले वह राजापुर पुल स्थित एक कृष्ण मंदिर में जाया करता था. इधर छह दिनों से वह काफी बदला-बदला था. कभी मां से कभी मुझसे और परिवार के अन्य लोगों से कहता था कि वह साधु बन कर कृष्ण भगवान की भक्ति करना है. शुरू में लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि वह पूरे दिन कृष्ण भगवान की पूजा करने लगा. मंदिर में सुबह से शाम बैठने लगा. बीते गुरुवार को उसने कहा कि मैं अकेले पटना में रहकर पढूंगा. बेटे की यह बात भी मान ली और फिर घर जाने के लिए कहा, लेकिन वह स्टेशन से ही लापता हो गया. काेतवाली थाना क्षेत्र से खगड़िया के संझौती गांव का युवक मुलायम कुमार लापता हाे गया. वह सात जुलाई काे पटना आया था, पर नहीं लाैटा. उसके भाई कृष्ण कुमार काेतवाली थाने में उसके लापता हाेने का केस दर्ज करा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है